Lifestyle: क्या आपकी भी स्किन लूज है। किचन मे प्रयोग होने वाले ये मसले से अपने लूज स्किन को कर सकते है टाइट। जाने इस्तेमाल करने का सही तरीका

Loose skin को करे टाइट इन कुछ घरेलू तरीको से

Loose Skin ko tite kaise kre
Home Remedy: हम भारतीय लोगो का किचन मसलो के बिना अधूरी है। नाना प्रकार के मसलो के इस्तेमाल खाना के स्वाद बढ़ने के लिए खूब किया जाता है

खुबसुरती बढ़ने के लिए कुछ मसले (how to bring glow on face) 

आपको बता दे की इनमे से ज्यादातर मसले को खुबसुरती बढ़ने के लिए भी प्रयोग मे लिया जाता है जैसे: हल्दी, इलायची, काली मिर्च आदि मसलो के बारे में तो हमें पता ही है

यह भी पढ़िये: 8th 10th तथा digree पास कर चुके योग्य उम्मीदवारों के लिए बम्पर भरी आई है ₹215900/- तक मिलेगी Salary 

साथ आपको बता दे दालचीनी भी काफी प्रभावशाली मानी जाती है। बता दे की कई सारे Skin problems का सटीक इलाज़ व देशी तरीका दालचीनी को ही माना जाता है


दालचीनी का इस्तेमाल (use of cinnamon) 

एक चुटकी दालचीनी के प्रयोग से आप अपने Skin के दाग-धब्बे तथा अपने त्वचा की रंगत को काफी अच्छे से निखार सकते है

फेशियल के लिए दालचीनी का इस्तेमाल (Using Cinnamon for Facials) 

बता दे की कुछ लोग इसका इस्तेमाल फेशियल करने के लिए भी करते है। अगर आप अब तक दालचीनी का इस्तेमाल नही किये है तो आप सबसे बड़ी गलती कर रहे है। 

बता दे की बहुत सारे चमत्कारी गुणों वाले मसले हमारे Kitchen मे भरे पड़े होते है लेकिन हम इनके बारे मे पता ही नही होता


दालचीनी मसले की खासियतखासियत (Cinnamon spice specialty) 

बता दे की इस किचन के मसले मे अलग-अलग तरह के मिनरल्स के साथ साथ इसमे कई तरह के विटामिन भी मवजूद रहते है

और तो और ये मसला एंटीऑक्सीडेंट से भी भरपूर है। जो हमारे त्वचा के लिए बेहद लाभ करी बताया जाता है।

Health व Bihar Board की सभी छोटी बड़ी खबरो से संबंधित जानकारी के लिए Join करे हमारा Whatsapp Group

दालचीनी के इस्तेमाल के अलग-अलग तरीके है (There are different ways to use Cinnamon) 

एक दिन मे मुंहासों (acne) से पाए छुटकारा ​बता दे की दालचीनी का प्रयोग मुंहासों(acne) से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है।

Acne से छुटकारा पाने के लिए एक बाउल मे 1/4 चम्मच दालचीनी का पाउडर ले और इसमे शहद (honey) को मिक्स करे। और इसका एक पेस्ट त्यार करे और फिर मुंहासे(acne) वाली जगहो पर लगाए

इसे लगाने के बाद अगले 10 मिनट के लिए छोड़ दे, और फिर हलका गर्म यानी गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो ले। बेहतर परिणाम के लिए से प्रति दिन इस्तेमाल करे


दालचीनी से चेहरे का मसाज कैसे करे (how to massage face with cinnamon) 

​एजिंग(उम्र बढ़ना) के साइन से बचने के लिए दालचीनी का मसाज करना बहुत जरूरी है। एजिंग के प्रभाव(sign of aging) को कम करने के लिए दालचीनी का इस्तेमाल कर सकते है

इस्तेमाल करने के लिए(Aloevera gel) एलोवेरा जेल मे 1/4 चम्मच दालचीनी पाउडर को मिला कर एक पेस्ट त्यार करे और इसे अपने चेहरे पर अगले 5 मिनट के लिए मसाज करके छोड़ दे। 

इसके बाद एक गिला टॉवेल (towels) के सहायता से पोंछ ले। यह अनोखा तरीका रात को सोने से पहले आजमाएं। फर्क आपको अगले कुछ दिनों मे दिखने लगेगा


​दाग-धब्बों से पाए छुटकारा (Get rid of blemishes) 

चेहरे पर मुंहासों (acne) के बहुत सारे दाग धब्बे देखने को मिलते है। तो इससे छुटकारा पाने के लिए दालचीनी से बना ये फेस पैक जरूर इस्तेमाल करे

फेस पैक बनाने के लिए हाफ (half spoon) चम्मच दालचीनी पाउडर ले और इसे दही के साथ मिक्स कर दे। और इन दोनो को अच्छे से mix कर अपने चेहरे पर अगले 15 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दे। 

और अगले 15 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर ले। इस नुस्के को हफ्ते मे दो से तीन बार जरूर आजमाए करे


स्किन को टाइट करेगा ये फेस पैक (How to tighten skin with the help of cinnamon) त्वचा को टाइट करने के लिए क्या करें?

लूज स्किन को टाइट करने के लिए आप सब दालचीनी का प्रयोग कर सकते है। इसके लिए अंडे का सफेद वाला भाग निकाल ले और उसमे 1 चम्मच दालचीनी के पाउडर को मिला दे। 

और अब इसे अपने Face पर अगले 10 मिनट इस्तेमाल करके छोड़ दे। 10 मिनट मे ये सुखाने लगेगा, इसके बाद चेहरे को पानी(Normal Water) से धो ले


ऑयली स्किन वाले इस्तेमाल से पहले ध्यान रखें बातें 

दालचीनी की तासीर गर्म होती है, ऐसे में सोच-समझकर इसका इस्तेमाल करें। ऑयली या फिर सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को इससे परेशानी हो सकती है।

इसलिए आप चाहें तो शुरुआत में चेहरे पर इसे लगाने से पहले हाथ या फिर पैरों की त्वचा पर अप्लाई कर देख लें। नकारात्मक प्रभाव(negative effect) ना दिखने पर इसे चेहरे पर इस्तेमाल करें।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने