Employment News 2022: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए GSI यानी जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Geological Survey of India)
GSI ने वाहन चालक यानी Driver के पदो (GSI Recruitment 2022) के लिए OffLine आवेदन फॉर्म माँगे है
GSI Recruitment 2022 मे Offline आवेदन करने वाले अभ्यार्थि पहले सबसे पहले नीचे दिए गए Vaccency Details को अच्छे से पढ़े उसके बाद ही आवेदन करे
यह भी पढ़िये: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए ₹20,000/- रुपए तक की सैलरी वाली नौकरी पाए अभी यहाँ पर Click करे
________________________
ऐसे ही 10th/12th/ITI/Graduation पास सरकारी व Private नौकरी की जानकारी सबसे पहले अपने मोबाइल Phone मे प्राप्त करने के लिए हमारे WhatsApp Group मे जुड़े
No. | Social Media | Join Now |
---|---|---|
1. | WhatsApp Group | Join Now |
2. | Facebook Page | Follow Now |
3. | YouTube Channel | Subscribe Now |
4. | Telegram Group | Join Now |
Vaccency Details About GSI Recruitment 2022:
कुल पदों की संख्या (No. Of Post)
बता दे की GSI ने Employment News के तहत कुल 13 पदों पर रिक्तिया मांगे है, इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए Steps को Follow करके आवेदन कर सकते है
Catagory Wise Vaccency Details:
- UR : 08 पद
- OBC : 03 पद
- SC : 01 पद
- EWS : 01 पद
योग्यता (Educational Qualification):
जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Geological Survey of India Recruitment 2022) मे आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास मैट्रिक यानी 10वीं तथा Light Motor & Heavy Motor Vehicle License होना चाहिये
इसके साथ ही योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता संस्थान से जीप, ट्रक या ट्रैक्टर चलाने का पिछले तीन वर्ष का अनुभव होनी चाहिए
आयु सीमा (Age Limit)
Ministry Of Mines Recruitment 2022 के लिए इच्छुक उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तक होनी चाहिये (अधिक जानकारी के लिए Official Notification जरूर पढ़े)
वेतन (Salary) :
GSI यानी जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा चुने गए इच्छुक उम्मीदवारों को ₹19900/- से ₹63200/- तक का मासिक सैलरी दिया जाएगा
आवेदन प्रक्रिया (Apply Process)
नीचे दिए गए निम्नलिखित Steps को पढ़ कर ही आवेदन करे:-
इच्छुक उम्मीदवार अगले 4 September, 2022 तक इस सरकारी नौकरी के लिए OffLine आवेदन कर सकते है, बता दे की इस नौकरी के आवेदन बीते 23 July, 2022 से शुरू कर दिया गया है (Offline आवेदन Form नीचे दिया गया है)
‘Director & Head of Office, Room No. 304, 3rd Floor, Geological Survey of India,
Northern Region, Sector-E, Aliganj, Lucknow-226024’
GSI Recruitment 2022 Important Link
Application Form:- Click Here
Download Notification:- Click Here