बिहार बोर्ड ने फिर से बढ़ाई इंटर सत्र 2021-23 में स्पॉट एडमिशन की तारीख, जानें कब से कब तक होगा addimision

BSEB 11th नामांकन 2021 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB) के इंटरमीडिएट 2021-23 सत्र में नामांकन के लिए इच्छुक छात्र को एक बार फिर से मौका मिलेगा।

Apex news hindi91.com

स्पॉट एडमिशन की आखिरी तिथि जारी:

आपको बता दें की बिहार बोर्ड यानि BSEB ने 18 से 27 December, 2021 तक इंटर सत्र 2021-23 में Spot नमाकांन के लिए तिथि जारी कर दी है
  • ITI/Bihar Board/Polytechnic में नामांकन, परीक्षा फॉर्म, सरकारी नौकरी रिजल्ट और स्कॉलरशिप से संबंधित सभी नोटिफिकेशन इस टेलीग्राम ग्रुप में मिलेगा.

Join Our WhatsApp group👉Join now

Subscribe our YouTube channel 👉Join Now


कई स्कूल और कॉलेजों में विषयवार सीटें रिक्त व खाली है:

यह भी पढ़िये👉 BSEB यानी बिहार बोर्ड ने परीक्षा 2022 के लिए कक्षा 12 वीं की admit Card जारी कर दिया है


आपको बता दे कि स्पॉट एडमिशन 17 से 22 October, 2021 तक हुआ था। लेकिन अब भी कई स्कूल और कॉलेजों में विषयवार सीटें खाली हैं।
बिहार बोर्ड ने स्कूल और कॉलेजों को जारी किया यह निर्देश:

यह भी पढ़िये👉Bihar Board 10th Exam 2022 Compartmental Form आवेदन शुरू 2 अप्रैल 2022 से 6 अप्रैल 2022 तक

बिहार बोर्ड यानि BSEB ने सभी स्कूल और कॉलेजों को Spot Admission के लिए रिक्त सीटों की जानकारी प्रदर्शित करने को कहा है।


इसके साथ ही जो छात्र Spot Admission लेंगे, उनकी सूचना 28 December, 2021 तक OFSS अपडेट करने का भी दिशा निर्देश भी दिया है।


इन छात्रों को मिला मौका:
आपको बताते चलें की यह मौका CBSE और ICSE से 10वीं पास छात्रों के लिए भी।
जो छात्र OFSS के माध्यम से प्रथम, द्वितीय चयन सूची में चयनित होने के बाद भी Admission नहीं ले पाये थे,


वहीं Spot Admission के तहत जिन विद्यार्थियों का एडमिशन विद्यालय द्वारा समय पर OFSS पर अपडेट नहीं करने के कारण नहीं हो पाया था,
ऐसे छात्र जिनका पूर्व में लिया गया नामांकन रद्द हो गया था, वे भी 18 से 27 December, 2021 तक Spot एडमिशन ले सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने