स्नातक BRABU TDC पार्ट- वन का Result जारी, इतने सारे छात्रों को fail किया, 23243 छात्रों को Promote किए गए है

स्नातक Part 1 परिणाम 2020 : BRA Bihar university यानि BRABU में स्नातक (graduation) सत्र 2019-22 के part-1 की exam का result शनिवार(saturday) को जारी कर दिया गया। (Link is given bellow)

Brabu tdc part-1 graduation result: कितने बच्चे हुए पास और kitne को किया गया प्रोमोट और kitne हुए fail

88 हजार से अधिक छात्र हुए पास:

आप सबको बताते चले की स्नातक सत्र 2019-22 के part-1 की exam में 88 हजार 505 छात्र पास हुए हैं।

BRABU TDC PART-1 का RESULT DOUNLOAD क्यो नही हो रहा VIDEO से समझे

BRA Bihar University Muzaffarpur के कॉलेजो में नामांकन/परीक्षा/रिजल्ट सरकारी नौकरी से संबंधित जानकारी पाने के लिए इन ग्रुपों को अभी जॉइन करें.

Get All Types of Notification   Join Now Today
👉हमारा YouTube ▶️ Channel   Subscribe Now
👉हमारा whatsApp Group   Join Now
👉हमारा telegram Group   Join Now
👉हमारा Facebook Page   Visit Here

इतने छात्रो Promote व Fail हुए है

वहीं अगर हम बात करे तो 23243 छात्रों को Promote किए गए है। यही नहीं, बल्कि परीक्षा में 9767 छात्र फैल (fail)भी हुए हैं।

✴️बहुत सस्ते मे विज्ञापन(ad) लगवाने के लिए Whatsap No. पर मेसेज करे 👉WhatsApp Me✴️

ऐसे भी कुछ छात्र है जिन्होंने Exam(परीक्षा) मै OMR sheet ही नही भरा ऐसे छात्रो की संख्या 237 है। और यही नही 901 ऐसे छात्र है जो परीक्षा देने आये ही नही अनुपस्थित रहे।

परीक्षा 15 दिसम्बर को खत्म हुई थी :

स्नातक सत्र 2019-22 के part-1 की exam 15 December, 2021 को समाप्त हुई थी।

आप सबको यह भी बताते चले की इस परीक्षा में 1 लाख 22 हजार 653 छात्र शामिल हुए थे।

यह भी पढ़िये 👉 Bihar board 10th exam 2022 compartmental Exam form आवेदन आज से शुरू

परीक्षा नियंत्रक ने बताया:

BRA Bihar University के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सभी के मदद से स्नातक part-1 का परिणाम 10 दिन में जारी कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि graduation part-1 की exam तीन पालियों में हुई थी। सभी पाली दो-दो घंटे की थी।

OMR SHEET पर पहली बार ली गई थी परीक्षा

आपको बताते चले की BRA Bihar University यानि BRABU में पहली बार OMR शीट पर exam ली गयी थी।

हालांकि, OMR शीट पर graduation part-1 की परीक्षा लेने का सम्बद्ध कॉलेजों ने काफी विरोध भी किया था।

लेकिन BRABU के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय के बात करने पर छात्र हित में OMR शीट पर exam लेने को सभी तैयार हो गए।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने