Bihar School Examinatiom board यानी BSEB : matrick Exam 2022 के तीसरे दिन 19 जिलों से 114 परिक्षार्थियो को निष्कासित किया...
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति-पटना 10th Exam 2022 : Bihar School Examinatiom Board यानी BSEB मैट्रिक Exam 2022 के तीसरे दिन राज्य भर से 114 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये।
वैसे आपको बताते चले की इन परिक्षार्थियो को उम्र छुपाने तथा नकल (Copy) (Cheat) करते हुए बिहार बोर्ड की कक्षा 10 वीं की परीक्षा 2022 मे शामिल होते पाया गया है
परीक्षा से जुड़ी हर छोटी बड़ी Notification 🔔 जैसे Viral Questions और भी बहुत कुछ इत्यादि इस whatsapp Group में मिलेगा
इस जिले से सबसे ज्यादा परिक्षार्थि निष्कासित किये गए है:
आपको बताते चले की Bihar Board 10th Exam 2022 के तीसरे दिन सबसे ज्यादा वैशाली जिले कुल 23 परिक्षार्थि को निष्कासित किया गया है
यह भी पढ़िये:-Bihar Board कक्षा 12 वीं की result 13 March 2022 को छात्र जल्दी पढ़े ये updates
वही अगर हम दूसरे जिले की बात करे तो Nalanda, Bhojpur, और Saran जिला भी शामिल है। वही ये तीनो जिले से कुल 14-14 परिक्षार्थियो निष्कासित किया गया है
वही तीसरे दिन इस विषय की परीक्षा थी:
वैसे आपको बता दे की तीसरे दिन Social Science विषय की परीक्षा आयोजित की गयी। दोनों पाली मिलाकर 19 जिलों के परीक्षार्थी निष्कासित हुए।
Patna से दो परीक्षार्थी निष्कासित हुआ। परीक्षा के दौरान कुल चार फर्जी छात्र पकड़े गये।
✴️निष्कासित परिक्षार्थियो की सूची नीचे दी गई है ✴️
ये सभी मूल छात्र के बदले परीक्षा में Photo बदल कर शामिल हो रहे थे।
80 अंक की हुई परीक्षा:
ज्ञात हो कि Social Science के 80 अंक की परीक्षा आयोजित हुई।
परीक्षा में पूरे राज्य से 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थियों ने Exam Form भरा था।
इसमें 1st Sitting में 8 लाख 27 हजार 288 और 2nd Sitting में 8 लाख 21 हजार 606 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था।
आपको बताते चले की Patna जिले में 74 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा ली जा रही है।
19 जिलों से 114 परीक्षार्थी निष्कासित:
🟣पटना : 02
🟣नालंदा : 14
🟣भोजपुर : 14
🟣गया : 06
🟣नवादा : 03
🟣सारण : 14
🟣सुपौल : 01
🟣मधेपुरा : 01
🟣खगड़िया : 03
🟣रोहतास : 08
दोस्तो इस post को लिखने मे बहुत ज्यादा मेहनत लगता है कृपया कर इस post को ज्यादा से ज्यादा share करे और हमारे WhatsApp Group को अभी join करे और हमारा Youtube Channel को subscribe जरूर करे।