BRABU NEWS: स्नातक सत्र 2020-2023 के Part-1 की Exam मे 12 अंको का roll Number होगा इस से form भरना शुरू|

Bra-Bihar University TDC Part-1 Exam 2021: BRA-BIHAR UNIVERSITY यानी BRABU मे होने वाली स्नातक सत्र 2020-2023 के Part-1 की परीक्षा मे Candiates को 12 अंको का roll no. दिया जायेगा

Bihar University Tdc Part-1 exam form 2020-2023

वही आपको बता दे की BRABU यानी बिहार यूनिवर्सिटी ने इस कार्य हेतु तयारी भी कर ली है

UMIS विभाग द्वारा Software तयार किया गया

आपको बता दे की इस software का प्रयोग छात्रो के Roll No. Generat करने के लिए किया जायेगा | और यह Software BRABU के UMIS DEPARTMENT ने तयार किया है

BSEB/BRABU/GOVERMENT JOB Notification के लिए अभी join करे हमारा Whatsapp Group:-Join Now

NOTE:- अगर आप Apex news hindi के Whatsapp Group मे पहले से है तो कृपया कर इस Group को join ना करे।। और अपने नजदीकी college या फिर सरकारी नौकरी की सूचना सबसे पहले पाने के लिए हमे Tekegram:-Join Now Or Facebook पर Follow करे

ऑर्डिनेटर ने UMIS को बताया
BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि नए Roll No. में Subject और College Code भी रहेगा।

ये फायदा होगा इस Roll No. से
आपको बता दे की इस Roll no. को देखते ही छात्र के College और Subject का पता लग जायेगा

वही आपको बता दे की Pending की समस्या पर भी रोक लग जायेगा। और छात्र के कॉपी और उतने ही अंक के बॉक्स बना हुआ होगा

अब Registration No. भी होगा 15 अंको का:
Bihar University के UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया की Roll No. में बदलाव के साथ Registration No. भी अब 15 अंकों का होगा।

आपको बता दे की पहले 11 अंको का होता था Registration No. 

जल्द भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म
बिहार यूनिवर्सिटी यानी BRABU के UMIS Co-ordinator ने बताया की कर्मचारियों की हड़ताल के बाद BRABU प्रशासन स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट- वन का परीक्षा फॉर्म भराने का काम शुरू करेगा।

उन्होंने बताया की पूरी तरह से Online Form पहली बार भरा जायेगा (Online Exam Form) 
तो यह वजह थी जिससे BRABU को छात्रों का Roll No. बदलना पड़ा

उधर, BRABU सूत्रों ने बताया कि बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी(BRABU) में एक एजेंसी से कॉपी आयी है।
उसमें डिजिट दिया गया था, न्यूमेरिक नहीं था। एजेंसी ने कॉपी भेजने से पहले BRABU से कोई संपर्क नहीं किया।
इस कारण बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी यानि BRABU को अपना Roll No. बदलना पड़ा।
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने