World Malaria Day: आपको मलेरिया का बुखार, या Corona के लक्षण, इन 5 आसान तरीको से पता करे, देर की तो होगा पछतावा

Covid-19 and Malaria fever symptoms:

Covid-19 and Malaria fever symptoms:

आज यानी 25 April, 2022 को पूरी दुनिया मे विश्व मलेरिया दिवस(World Malariya Day) के रूप मे मनाया जा रहा है 


आज का यह दिवस Worldn Malariya Day के रूप मे इस लिए मनाया जा रहा है, की इन मच्छरों के माध्यम से फैलाए गए परजीवियों(parasites) से होने वाली मलेरिया बीमारी के बारे मे लोगो अंदर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है


World Health Organization (WHO) की माने तो, वर्ष 2020 मे पूरी दुनिया भर मे मलेरिया के लगभग 241Million मरीज़ मिले थे, जबकि 627000 के आसपास लोगो की मौत भी हुई थी


बता दे की पिछले दो साल मे कोरोना (Covid) ने पूरी दुनिया मे भयंकर तबाही मचाई है, अब इस कराना नामक महामारी के चौथी लहर(Corona 4th Wave) आने का पूर्ण संभावना है, Expert की माने तो इस चौथी लहर Omicron से बेहद खतरनाक है जिसे हम Corona XE Variant के नाम से जानते है

Bihar Education News सबसे पहले प्राप्त करने के लिए दिये गए Whatsapp Button पर Click करके जरूर join करे ताकि ऐसे ही जानकारी आपको ऐसे ही मिले

Expert की माने तो इस बार फिर से Corona बेहद तबाही मचाने वाला है। और मरीजों मे अलग-अलग लक्षण भी दिखाई देने शुरू हो गए है 


एक जैसे है कोरोना और मलेरिया के लक्षण

अगर हम बात करे मलेरिया एवं Corona virus की तो दोनों मे समान्य लक्षण ही दिखाई देते है जैसे बुखार, सांस लेने मे कठिनाई, थकान और सिरदर्द जैसे कई लक्षण एक जैसे हैं।

मलेरिया के लक्षण एक संक्रामक मच्छर (infectious mosquito) के काटने के बाद 10-15 दिनों के भीतर महसूस हो सकते हैं। वयस्कों में मलेरिया होने पर शरीर के कई अंग डैमेज हो सकते हैं जबकि मलेरिया से पीड़ित बच्चों में सांस से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। 


जाहिर सी बात है Corona Virus के मरीजों मे सांस ना लेने से जुड़ी समस्याएं दिखती है । Covid-19 और Malariya के बीच एक सामान्य बात यही है कि कोई संक्रमित व्यक्ति बिना लक्षण नजर आए हुए भी लंबे समय तक अपने-अपने तरीके से संक्रमण को प्रसारित(broadcast) कर सकता है।



मलेरिया और कोरोना कैसे फैलता है:

मलेरिया नामक बीमारी एक संक्रमित मच्छर(infectious mosquito) के कटने के वजह से होता है, जबकि Corona virus संक्रमित लोगो के संपर्क मे आने से होता है जैसे: मुँह की लार श्वसन स्राव(respiratory secretion) श्वसन की बूंदें(respiratory drops) जो संक्रमित व्यक्ति के खांसने तथा छिकने के वजह से होता है

हमे Google News पर Follow करे
Google News logo GIF

बुखार कोरोना और मरेलिया का गंभीर लक्षण

बुखार होने का मतलब यही नहीं है कि आपको कोरोना ही हो। अगर आपकी रिपोर्ट निगेटिव(report negative) आई है, तो आपको मलेरिया का test भी कराना चाहिए। कुछ रोगियों में मलेरिया और कोविड-19 दोनों एक साथ हो सकते हैं, इसलिए सही जांच औए इलाज से आपको मदद मिल सकती है।


सही इलाज के लिए दोनों test जरूर कराये:

यह धयान रखे की Corona तथा मलेरिया के लक्षण काफी मिलते जुलते है, तो इसीलिए आपको सही इलाज के लिए दोनों जाँच करना बेहद जरूरी है


मलेरिया और कोरोना का इलाज

कोरोना का कोई स्थायी इलाज नहीं है लेकिन मलेरिया के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं। संक्रमण के आधार पर मरीज का इलाज मौखिक दवा से या अस्पताल में भर्ती कराकर किया जा सकता है। 


हमेशा लक्षणों के आधार पर संभव नहीं होगा कि क्या किसी मरीज को केवल मलेरिया है या किसी मरीज को केवल covid है। कभी-कभी रेखाएं धुंधली होती हैं। ऐसी स्थिति में, दोनों की जांच कराना जरूरी है।


Disclaimer: यह Post एक समान्य जानकारी के लिए है, यह किसी भी तरीके से इलाज के साधन नही हो सकता, लेकिन Post मे दिये गए जानकारी बहुत महत्वपूर्ण पूर्ण है इन्हें आप अपने दोस्तो के साथ जरूर share करे, तथा Doctor/Expert की सलाह जरूर ले
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने