BRABU News: स्नातक सत्र 2022-25 Part-1 मे Admission प्राप्त करने हेतु Online आवेदन 15 Aprail से शुरू।

BRA-Bihar University UG Admission 2022-25:

BRA-Bihar University UG Admission 2022-25:
Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University  यानी BRABU मे स्नातक सत्र 2022-25 मे नामांकन लेने के लिए छात्र को 15 April, 2022 से Online Apply करना होगा। इसके लिए BRABU के तरफ से प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है

मेरिट लिस्ट इस दिन जारी होगा

आपको बता दे की BRABU स्नातक मे नामांकन कराने हेतु Online आवेदन करने के ठीक 10 दिन बाद मेरिट लिस्ट भी जारी कर दिया जायेगा यह जानकारी BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया

यह भी पढ़िये:- BSEB 10th compartmental special exam form भरा जा रहा है no. बढ़ना चाहते हो तो जल्द करो आवेदन
BRABU Edit करने का देगा मौका:

उन्हों ने बताया की छात्र को Editing का मौका भी दिया जायेगा। इस एडिटिंग के जरिये छात्र चाहे तो अपना Subject भी बदल सकते है


ITI/Polytechnic/BRABU/BSEB/सरकारी नौकरी/Result तथा अन्य सभी जानकारियों के लिए Join करे हमारा Whatsapp Group

Join WhatsApp Group Fast:

CBSE Board वाले बच्चे भी कर सकते है आवेदन

आपको बता दे की Central Board Of Secondry Education यानी CBSE के लिए भी Online Portal खोला जायेगा


लेकिन अभी जो बच्चे Bihar Board के द्वारा पास हुए है उनके लिए अभी Online Portal खोला जा रहा है


उन्हों ने बताया की BRABU मे admission के लिए Online आवेदन के बाद एक OTP छात्र के डाले हुए Mobile No. पर जायेगा।

 
और यह OTP Varification के लिए होगा ताकि छात्र ने Form भरते वक्त जो Mobile No. दिया है वो सही है या नही


एक ही E-mail ID देनी होगी:

प्रो. डे ने यह जानकारी दी की छात्र को एक बार मे एक ही E-mail ID देनी होगी। 

वही अगर हम पिछले बार की बात करे तो छात्र एक से अधिक E-mail ID दे देते 

छात्र/छात्रा वही E-Mail ID दे जो की उनके Mobile Phone मे Log-in हो ताकि कोई भी जानकारी जैसे:-Admission, mariet list, महत्वपूर्ण पूर्ण Notice जैसे जानकारी आपको उसी E-mail ID पर दी जायेगी

छात्र को कम से कम 5 कॉलेजों का देना होगा विकल्प:

UMIS कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे  ने यह जानकारी दी की छात्रो को Online Form भरते वक़्त 5 पाँच कॉलेजों का नाम देना जरूरी है
जबकि उपर के तीन कॉलेज छात्र के घर के नजदीकी जिले के आसपास ही भरनी हीगी

और दो कॉलेजों के नाम छात्र दूसरे जिले के भी दे सकते है
पहले तक ऐसा होता था की Bettiah जिला के छात्र को LS College मे नामांकन मिल जाता था और छात्रो की उपस्थिति भी काफी कम हो जाती थी और छात्रो को करी दिक्कतें का सामना भी करना पड़ता था

लेकिन इस बार बोर्ड ने यह तय किया है की छात्रो को अपने गृह जिले वाले कॉलेजों मे ही Admission की प्राथमिकता दी जायेगी
UMIS कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे  ने यह जानकारी दी की Part-1 मे नामांकन के लिए 3 Mariet List जारी किया जायेगा

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने