बिहार के एक 11 साल के लड़के ने बिहार के शिक्षा व्‍यवस्‍था पर उठाई सवाल, CM नितीश से कही बड़ी बात, पढ़ने के लिए मानी मदद, देखे पुरा video

बिहार के एक महज 11 साल के लड़के ने Bihar के CM नितीश कुमार को सवालो के घेरे मे डाल दिए है, बिहार के शिक्षा व्‍यवस्‍था से लेकर सराब बंदी तक पे सवाल उठा डाले है


(नीचे दिए गए पुरा Video को देखिये) 


बता दे की बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपनी दिवंगत पत्नी मंजू सिन्हा (Late wife Manju Sinha) की 16वीं पुण्यतिथि के मौके पर नालंदा के कल्याण बिगहा गांव पहुंचे थे. 
कई लोगो के समस्याएं सुने मुख्यमंत्री:

इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार कई लोगो की समस्याएं भी सुने. वही इसी बीच महज 11 साल का एक लड़का जिसका नाम "सोनू कुमार यादव" बताया जा रहा है वो भी CM नितीश से बिना कोई झिझक आंखों में आंखें डालकर कहने लगा…”सर, सुनिए न..प्रणाम, हमको पढ़ने के लिए हिम्मत दीजिए…गार्जियन नहीं पढ़ाते हैं…”

देखिये सोनू कुमार यादव का ये Video

बता दी की सोनू कुमार बिना किसी झिझक और लाग लपेट के जनसंवाद (Vox Populi) कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने कड़वा सच बोला.
सराब और शिक्षा को लेकर किया शिकायत

इस छोटे से बच्चे ने बिहार के शिक्षा की बदहाली और शराबबंदी दोनो और सवाल उठाए, साथ ही सोनू ने बताया की उसके पता एक दही के दुकान पर पैसे कमाते है पर jo3 भी कमाते है वो सब सराब मे लगा देते है

ऐसे ही खबर सबसे पहले देखने के लिए अभी Join करे हमारा Whatsapp Group
40 बच्चो को ट्यूशन (Tuition) पढ़ा कर निकालता खर्चा
CM नितीश के आँखो मे आंखें डाल कर बात करने वाले इस बच्चे ने Bihar के शिक्षा और सराब पर सवाल उठाए है. उसने तो यह भी कह दिया अगर सरकार मदद करे तो मै भी IAS IPS बन कर लोगो को सहायता करना चाहता हूँ, 

बता दे की "Sonu Kumar Yadaw" छठी कक्षा मे पढ़ते हुए 5वीं कक्षा के बच्चो को ट्यूशन (Tuition) यानी शिक्षा देकर अपनी खर्च निकालते है
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने