Bihar Ration Card: बिहार मे बड़ी संख्या मे राशन कार्ड (Rataion Card) को रद्द करने जा रही है सरकार।
वही, इसका सीधा असर बिहार के वैसे लोगो पर पड़ेगा जो किसी सरकारी कार्यालय मे नौकरी/काम करते है, बता दे की मामूली वेतन (Salary) पर काम करने वाले संविदा कर्मी (Contract workers) भी इस आदेश के चपेट मे आयेंगे
सरकार ऐसे लोगो की राशन कार्ड करेगी रद्द:
बता दे की सरकार एक अहम फैसला लेते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act) के दायरे मे शामिल वैसे अपात्र उम्मीदवारों की राशन कार्ड (Ration Card) रद्द करने का निर्देश दिया है, जो नियम के हिसाब से पात्रता (Eligibility) पूरी नही रखते है।
ऐसे ही बिहार से संबंधित खबरो को सबसे अच्छे तरह से जानने के लिए हमारे Whatsapp Group को अभी Join करे
31 मई तक चलेगा ये अभियान:
बता दे की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act) के तहत यह संशोधन भी किया गया है। बता दे की ऐसे लोगों के राशन कार्ड (Ration Card) रद्द करने या उससे नाम हटाने के लिए 31 मई तक पूरे प्रदेश भर में विशेष अभियान (Special Operation) चलाने को कहा गया है।
सचिव विनय कुमार ने निर्देश जारी किया:
बता दे की बिहार सरकार के खाद्य सचिव विनय कुमार की ओर से इस संबंध मे इन सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है
सचिव विनय कुमार ने बताया:
खाद्य सचिव विनय कुमार ने बीते मंगलवार को बताया कि राज्य के शहरी क्षेत्र के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र के चार पहिया वाहन रखने करने वाले परिवार, सरकारी नौकरी करने वाले परिवार,
यह भी पढ़िये : Bihar Ration Card New Rule! बिहार मे Ration Card को लेकर नए नियम, जाने कौन रख सकता है राशन कार्ड
आयकर अदा करने वाले, एक सिंचाई वाले उपकरण के साथ ढाई एकड़ सिंचित भूमि, 5 एकड़ सिंचित भूमि, व्यावसायिक (Bussiness) कर अदा करने वाले व अन्य साधन सम्पन्न परिवार को अपना Ration Card) वापस करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी जिलों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जो राशन कार्ड (Ration Card) डेड है, उसे भी तत्काल रद्द किया जाए। जो लोग आयकर दे चुके हैं
या आयकर भुगतान कर रहे हैं और उनके नाम पर राशन कार्ड निर्गत है, उन लोगों के भी कार्ड रद्द किए जाएं। जिनको सरकारी नौकरी (Government Job) है और ₹10 हजार रुपये से ज्यादा प्रतिमाह वेतन पा रहे हैं, उनके भी राशन कार्ड रद किए जाएं।