SSC Police Head Constable Bharti 2022 :
SSC यानी कर्मचारी चयन आयोग (Delhi Police Head Constable) के पदों पर रिक्तिया जारी किया गया है, इच्छुक उम्मीदवार इस Vaccency Datails को अच्छे से पढ़ कर नीचे दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते है
Vacancy Details About Delhi Police Head Constable
Total Post: साथ ही बता दे SSC (Staf Selection Comision) ने Delhi Police Head Constable Bharti 2022 प्रक्रिया के जरिए हेड कांस्टेबल के कुल 835 रिक्त पदों पर Form भरा जाएगा।
--------------------------------------------------------------------------
बिहार शिक्षा समाचार, सभी प्रकार के Latest रोजगार एवं ScholarShip से समय-समय पर Updates इस Whatsapp Group मे मिलेगा
-------------------------------------------------------------------------
वही, जिसमे से 558 पुरुष (Male) उम्मीदवारों के लिए एवं 276 महिला (Female) अभ्यर्थियों के लिए हैं।
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) :
SSC Delhi Police Head Constable Bharti 2022 इन रिक्त पदों पर Online Apply करने हेतु अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं/इंटर पास होना आवश्यक है।
साथ ही इसके अलावा अधिक शैक्षणिक योग्यता (Higher Educational Qualification) से संबंधित तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपको SSC के द्वारा Published Notification या फिर इसके आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है
आयु सीमा (Age Limit) :
बता दें की SSC Delhi Police Head Constable Bharti 2022 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
साथ ही बता दे की आवेदक(Applicants) के उम्र की गणना(Age Calculation) 1 January, 2022 से की जाएगी।
वही, OBC वर्ग के इच्छुक उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा मे 3 वर्ष और SC व ST वर्ग की योग्य उम्मीदवारों मे 5 वर्ष की छुट दी गयी है (आयु मे छुट या अन्य जानकारी हेतु अभी Check करे Published Notification
यह भी पढ़िये: स्नातक पास कर चुके छात्रो के लिए IBPS Bank ने बम्पर भर्ती जारी की है इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करे आवेदन
महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates) :
SSC Delhi Police Head Constable Bharti 2022 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 16 June, 2022 तक Online Apply कर सकते है वही, CBT की परीक्षा September, 2022 मे आयोजित की जायेगी
चयन प्रक्रिया (Selection Process) :
इन पदों पर आवेदकों (Applicants) का चयन CBT परीक्षा, PET, PMT और Typing Test के जरिए किया जाएगा।
साथ ही बता दे की इस Exam के परीक्षा Pattern SSC के Official वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है
आवेदन शुल्क (Application Fees) :
बता दे की इन पदों के लिए General वर्ग के आवेदक (Applicants) को ₹100 रुपए Application Fees का भुगतान करना होगा।
वहीं SC, ST और महिला वर्ग (Women's Section)
के आवेदक को Application Fees में छूट दी गई है।
Application Mode:
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को SSC के Official Website पर जाकर 16 June, 2022 तक Online Apply करना होगा (Web Link Is Given Bellow)
SSC Police Head Constable Bharti 2022 Important Link:
Apply Online : Click Here
Download Notification : Download Now