BPSC Exam Paper Leak: बिहार के IAS ने भेजा BPSC PT परीक्षा का प्रश्न पत्र, परीक्षा शुरू होने के 17 मिनट पहले

BPSC Exam Paper Leak: 67वीं BPSC (Bihar Public Service Commission) के परीक्षा प्रश्न पत्र लीक को लेकर एक नई बात सामने आई है, 

BPSC Exam Paper Leak

परीक्षा से 17 मिनट पहले लीक हुआ प्रश्न पत्र:

बता दे की 8 मई को BPSC PT की परीक्षा शुरू होने से महज 17 मिनट पहले ही परीक्षा प्रश्न पत्र (BPSC PT C- Set Question Paper Leak) को परीक्षा नियंत्रक (exam controller) के Mobile phone पर भेज दिया गया था। इन्हें किसी व्यक्ति ने अपने नंबर से भेजा था। यह व्यक्ति बिहार के एक IAS अधिकारी हैं।

EOU को मिली जांच की जिम्मेवारी

बता दे की भास्कर रंजन आर्थिक अपराध शाखा (EOU- Export Oriented Unit) मे DSP है, और जिस दिन BPSC PT परीक्षा का C-Set प्रश्न पत्र लीक हुआ, ठीक उसी दिन EOU को इस केस के जांच की जिम्मेवारी दी गई थी। 

यह भी पढ़िये: Bihar Weather Updates! Bihar मे इन जगहो पर होगी भयंकर वर्षा देखे ये latest जानकारी

वही कुछ घंटो की शुरुआती मे Expert Team के हाथो कई सुराग मिले, जिसके लिए Team को बहुत सारी Social Sites को भी Check करना पड़ा, यहा तक की कई लोगो से पूछ ताछ भी करनी पड़ी थी

उस दरम्यान कई बातें सामने आई। इसके बाद ही 9 मई को DSP भास्कर रंजन के बयान पर पटना स्थित EOU थाना में केस दर्ज किया गया।

सामने आई दो महत्वपूर्ण बातें:

वही FIR पढ़ने से दो बेहद महत्वपूर्ण बातो का पता चला, पहली बात यह है की BPSC PT C-set प्रश्न पत्र परीक्षा नियंत्रक (exam controller) के Mobile No. 9472276281पर 8 मई को 11 बज कर 43 मिनट पर ही भेजा जा चुका था

इस Mobile No. से भेजा गया C-Set का प्रश्न पत्र:

बता दे की इसी Mobile No.9472343001 से भेजा गया था BPSC C-Set का प्रश्न पत्र परीक्षा नियंत्रक (exam controller) के Mobile No. पर, यह बात DSP ने अपनी कंप्लेन में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि यह एक सुनियोजित साजिश है। 

ऐसे ही खबर के लिए अभी Join करे हमारा Whatsapp Grpup

रुपए कमाने के लिए लीक किया पेपर:

बता दे की रुपए कमाने के लिए किसी संगठित गिरोह (Organized Gang) ने BPSC का परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू होने से पहले ही क्वेश्चन पेपर को लीक कर दिया। 

BPSC के एग्जाम कंट्रोलर को जिस मोबाइल नंबर से क्वेश्चन पेपर भेजा गया था, वो नंबर एक IAS अधिकारी का है। EOU की टीम ने IAS अधिकारी की पहचान कर ली है। 

IAS अधिकारी को किसने भेजा BPSC C-Set प्रश्न पत्र:

EOU की टीम IAS अधिकारी से जानना चाहती है कि उनके पास क्वेश्चन पेपर को एग्जाम शुरू होने से पहले किसने भेजा था? जांच टीम में शामिल सूत्र बताते हैं कि IAS अधिकारी इस मामले में उन्हें कॉपरेट (Corporate) कर रहे हैं। उनसे बात भी हुई है। इस बारे में उनसे पूछा जाएगा।

कई लोगों से चल रही है पूछताछ:

सूत्र बताते हैं कि इस मामले में जांच का दायर काफी बड़ा हो चुका है। कई जगहों पर EOU की टीम घूम रही है। सबूत जुटाने में लगी है। 

अभी भी कई लोगों से पूछताछ कर रही है। एक-दो दिनों में इस मामले में कुछ और बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है। दूसरी तरफ गिरफ्तार किए गए भोजपुर जिले में बड़हरा के BDO जय वर्द्धन गुप्ता, कुंवर सिंह कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. योगेंद्र प्रसाद सिंह, प्रोफेसर सुशील कुमार सिंह और अगम कुमार सहाय को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। फिर वहां से जेल भेज दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने