SSC MTS & Hawaldar Vacancy details 2023 | SSC MTS & Hawaldar Syllabus Download 2023 @ssc.nic.in

SSC MTS Vacancy 2023 Notification : SSC MTS & Hawaldar 2023 के लिए SSC ने फिर बढ़ाई सीटें जाने किस राज्य मे कितनी है कुल Vacancy 

Ssc Mts Vacancy 2023 Notification
SSC MTS & Hawaldar Recruitment 2023

SSC MTS Vacancy 2023 : बता दे की कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC ने MTS और Hawaldaar के पदों मे भरी इजाफा किया है, बता दे की पहले SSC ने जारी किया था कुल पदों की संख्या 11409 लेकिन अब इस संख्या को बढ़ा कर 12,000 से अधिक कर दिया गया है तो योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए Link पर Click करके Online आवेदन कर सकते है

Name Of The Posts (पद के नाम) :

SSC MTS Recruitment 2023 Overview : आपको बता दे की SSC MTS & Hawaldar Vacancy 2023 के माध्यम से केंद्र सरकार (Central Government) विभिन्न विभागों मे चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर, आदि अलग अलग पदों पर बहाली करती है
SSC MTS Vacancy Sarkari Result Vacancy Details

Total post in SSC MTS &Hawaldar vacancy 2023 :

बता दे की 20 January, 2023 को Staff Selection Commission- SSC की और से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार सभी आयु वर्ग के लिए कुल पदों की संख्या 12523 निर्धारित किया गया है

वही यह इन भर्तियो की संख्या घट भी सकती है तो इसीलिए नीचे दिए गए Official Notification को पढ़े साथ हमारे Youtube Channel को भी Subscribe कर ले ताकि आपको समय रहते जानकारी मिल सके

Age Wise Vacancy Details about SSC MTS & Hwaldar Recruitment 2023

  • SSC MTS Vacancy Sarkari Result : आयु वर्ग के हिसाब से अगर देखे तो SSC MTS & Hawaldar पदों के लिए SSC ने कुल कितने पदों पर रिक्तिया जारी किया है
  • SSC MTS 18-25 आयु वर्ग के योग्य एवं इच्छुक के लिए कुल पदों की संख्या 9329 निर्धारित किया गया है
  • वही 18 से 27 आयु वर्ग वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए 2665 पद निर्धारित किया गया है
  • SSC Hawaldar Vacancy 2023 : बता दे की CBIC मे Hawaldar के पदों के लिए कुल रिक्त सीटो की संख्या 529 है, जो कुल मिलकर 12523 रिक्तिया हो जाता है
  • साथ ही बता दे की सबसे ज्यादा रिक्त सीटो की संख्या SSC North-Zone मे 2724 है, SSC North-Zone मे शामिल राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड जिनमे से दिल्ली के लिए सबसे अधिक 2168 Vacancy है

योग्यता (Education Qualification) :

SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने वाले योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं यानि मैट्रिक पास होनी चाहिए (Education Qualification के बारे Details मे जानने के लिए नीचे दिए गए Link पर Click करे) 


 मिली जानकारी के अनुसार SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 के लिए Cutt-Off Date 17 February, 2023 रखी गई है।

आयु सीमा (SSC MTS Recruitment 2023 Age Limit) :

  1. बता दे की MTS के पदों के लिए Online आवेदन करने हेतु योग्य एवं इच्छुक उम्मीद्वार का आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष यानी जन्म 02 January, 1998 से पहले और 01 January, 2005 के बाद न हुआ हो
  2. साथ ही बताते चले की ST व SC कैटेगरी के उम्मीदवारों के आयु सीमा मे अधिकतम 5 वर्ष और OBC उम्मीदवारों के आयु सीमा मे 3 वर्ष की छुट दी जाएगी

● हवलदार (SSC Hawaldar Recruitment 2023 Age Limit) :

  1. आपको बता दे की SSC Hwaldar Recruitment 2023 के दी आयु वर्ग के उम्मीदवारों के लिए बहाली है
  2. 18 वर्ष से 25 वर्ष और 18 वर्ष से 27 वर्ष के SC व ST कैटेगरी के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा (Maximum Age Limit) में पांच वर्ष की भरी छुट दी जाएगी और ओबीसी (OBC) को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया (Selection Process) :

  • SSC MTS & Hwaldar Vacancy 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार की चयन CBT यानी कंप्यूटर बेस्ट पेपर के जरिए किया जाएगा
  • बताते चले की SSC MTS & Hwaldar की परीक्षा दो सत्रों मे किया जाएगा, सत्र 1 मे Reasoning, Problem Solving, Math, और Numerical के प्रश्न पूछ लिए जाएंगे
  • जबकी दूसरे सत्र मे General Awareness and English Language and Comprehension से प्रश्न पूछ लिए जाएंगे वही सत्र 2 मे Negative Marking की जाएगी वही सेशन 1 मे नही। 
  • इतना जानकारी अगर पर्याप्त न होतो नीचे दिए गए SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 Notification को ध्यान से पढ़ ले

महत्वपूर्ण तिथियाँ 

  • SSC MTS And Havaldar पदों के लिए Online आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथी 18-01-2023 है
  • वही Online आवेदन करने की अंतिम तिथी 17-02-2023 11PM तक ही सुनिश्चित किया गया है
  • CBT परीक्षा Paper I : April 2023 मे आयोजित किया जाएगा
  • Admit Card Available : Notified Soon
  • Tire I Exam Date : April 2023
  • आवेदन शुल्क (SSC MTS &Havaldar Application Fees) 
  • General / OBC / EWS : 100/-
  • SC / ST : 0/-
  • सभी कैटेगरी की महिलाएं : 0/- (मुफ्त मे) 

आवेदन प्रक्रिया (How to Fill SSC Multi Tasking MTS & Havaldar Online Form 2023) 

  • SSC यानी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी SSC Multi Tasking MTS & Havaldar Online Form 2023 को 18 जनवरी 2023 से 7 फरवरी 2023 तक Online के माध्यम से आवेदन कर सकते है
  • योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए प्रकाशित Nitification को ध्यान से पढ़े उसके बाद ही SSC Multi Tasking MTS & Havaldar Online Form के लिए आवेदन करे
  • कृपया कर सभी कागजतो का ध्यान से जांच कर ले -आईडी प्रमाण, आधार कार्ड, मूल प्रमाण पत्र, पात्रता, एवं सभी उपयोग होने वाले दस्ताबेजो को रख ले
  • SSC Multi Tasking MTS & Havaldar Online Form को भरने से पहले फोटो Signature, आईडी प्रूफ, आदि को रख ले
  • उसके बाद ही Online आवेदन करे और फाइनल सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें ताकि भविष्य मे काम आ सके।
Online Apply – https://ssc.nic.in/
State / Zone Wise Vacancy - SSC MTS & Hawaldar Vacancy Details
Subscribe Our YouTube Channel - Apex News Hindi
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने