Today Corona Updates: देश मे पिछले 24 घंटे मे Corona के केस मे हुआ इजाफा, 2487 नए केस आए सामने, जबकि 13 लोगो की मौत भी हुई, वही सिर्फ केरल मे 8 लोगो की मौत Corona के वजह से हुई है
कुल एक्टिव केसो की संख्या:
देश में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 17,692 हो गई है। शनिवार को 1913 नए केस मिले थे। फिलहाल भारत में रिकवरी रेट 98.74% है।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की माने तो Daily Positivity Rate 0.59% और Weekly Positivity Rate 0.66% हो गया है।
Corona से ठीक होने वालो की संख्या
पिछले 24 घंटे में 2,878 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 25 लाख से ज्यादा पहुंच गई है, वही मरने वालों की संख्या 5 लाख 24 हजार से पार हो गई है।
ऐसे ही खबर समय-समय पर प्राप्त करने के लिए अभी join करे हमारा Whatsapp Group
सबसे ज्यादा केस दिल्ली मे देखे जा रहे है
हेल्थ मिनिस्ट्री (Ministry of Health) के आंकड़ों के अनुसार, देश मे पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 613 नए केस सामने आए हैं और 784 लोग Recover भी हुए। इसके अलावा कोविड से 3 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में एक्टिव मामलों (Active Case) की संख्या 3,762 हो गई है। राज्य में Positivity Rate बढ़कर 4.97% हो चुकी है।
केरल में सबसे ज्यादा मौतें
देशभर में कोरोना से 13 मौतें हुईं हैं, जिनमे से सबसे ज्यादा केरल राज्य में 8 मौतें हुईं हैं। अभी तक कोरोना के कुल 64.46 लाख मामले आ चुके हैं। राज्य में एक्टिव मामलों (Total Active Case of Corona) की संख्या 3,393 है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 69363 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोविड से 445 लोग ठीक हुए हैं।
महाराष्ट्र और हरियाणा कोरोना अपडेट
बता दे की महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 255 नए केस (Covid New Case in Maharashtra) सामने आए हैं, जिसके बाद कुल केस 78 लाख से ज्यादा हो गए हैं।
राज्य में (Death Toll from Corona) कोरोना से मरने वालों की संख्या 147,855 हो चुकी है। पॉजिटिविटी रेट प्रति 100 टेस्ट के हिसाब से 1.13% है। राज्य में कोरोना के 22,469 टेस्ट किए गए।
वहीं हरियाणा (Covid New Case in Hariyana) में 302 नए मामले मिले हैं, जबकि एक भी मौत नहीं हुई है। राज्य में (Corona Active Case) कोरोना एक्टिव केस 1775 हैं और कुल मामले 99 लाख से ज्यादा हो गए हैं। राज्य में रविवार को 11,513 टेस्ट किए गए।
नॉर्थ कोरिया (North Korea) में मिले 8 कोरोना मरीज
कोरोना महामारी को आए हुए 2 साल से ज्यादा हो गए हैं। North Korea में महामारी आने के 2 साल बाद 13 मई को पहली बार कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई थी। यह संख्या बढ़कर अब 8 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल North Korea में 392,920 लोगों को बुखार के लक्षण आ रहे हैं, जिस कारण उन्हें आइसोलेट (Isolate)कर दिया गया है।