Kadaknath Business at Home: रीवा जिले के सेमरिया तहसील के महौरा निवासी सोनिया आदिवासी 'कड़कनाथ' मुर्गे की Business कर रही है
मजदूरी छोड़ बनी व्यवसाई:
पैसे कमाने का जज्बा जब किसी भी इंसान के अंदर आ जाए तो वो कुछ भी कर सकता है, ऐसे ही कुछ कर के दिखाया है रीवा जिले के सोनिया ने, बता दे की Soniya पहले दुसरो के लिए मजदूरी किया करती थी लेकिन अब वह एक सफल Business women है, जो 'कड़कनाथ' मुर्गे की व्यापार करती है
बता दे की सोनिया अब दुसरो के लिए प्रेरणा स्रोत बन रही है। वही पुरा परिवार आज इस Business मे लगा हुआ है, और इस Business से कमाई करके अपना जीवन अस्तर काफी हद तक अच्छा बना लिया है। अब रीवा जिले की सोनिया मजदूरी पर आश्रित नहीं है बल्कि दुसरो की रोजगार देने की त्यारी मे है
₹20 से 25 हजार रुपए की कमाई हर महीने:
रीवा जिले की सोनिया आदिवासी का कहना है की अब वो इस कड़कनाथ मुर्गो की Business से करीब ₹20-25 हजार रुपए तक का मासिक कमाई कर रही है, जिससे उनका जीवन काफी हद तक बदल गया है, जिससे अब वो अच्छा कपड़ा, खाना के साथ-साथ अब वो अपने लिए एक पक्का का घर और 'कड़कनाथ' मुर्गे को rkhne के लिए उत्तम प्रबंध भी कर ली है
पति की छुड़वाई मजदूरी:
रीवा जिले की सोनिया ने बताया की उसका पति गाँव से दूर शहर जाया करता था मजदूरी करने के लिए और सोनिया गाँव मे दुसरो के खेतो ने काम किया करती थी।
हमे Google News पर Follow करे
ऐसे ही जानकारी समय समय पर प्राप्त करने के लिए अभी Join करे हमारा Whatsapp Group
लेकिन सोनिया ने बताया की जब से 'कड़कनाथ' मुर्गे की Business मे वृद्धि हुई तब से वो दोनो मजदूरी नही करते बल्कि इसी business को सुचारु रूप से चला कर अपना भरण-पोषण करते है
उसका कहना है कि अब इस व्यवसाय को वह और बड़े स्तर पर करना चाहती है। जिससे अन्य लोगो को भी रोजगार वह दे सकें।
600 से 700 रूपये के तक मे बेच देती है मुर्गा:
बता दे की कड़कनाथ मुर्गो को डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है, यह अन्य मुर्गो की कीमत मे इस कड़कनाथ मुर्गा का कीमत बहुत ज्यादा है, और इस मुर्गे का Market Price है ₹1000/- से ₹1200/- तक लेकिन रीवा जिले की सोनिया से 600 से 700 रुपए तक मे बेच देती है
ऐसे मिली प्रेरणा:
सोनिया बताती है कि कृषि कॉलेज (Agricultural College) में प्रशिक्षण के दौरान उन्हे कड़कनाथ मुर्गो
(Kadaknath Chicken) के सबंध में जानकारी मिली और कॉलेज के लोगो की प्रेरणा तथा सहयोग से वह इस व्यवसाय को शुरू की। अब उसका यह व्यवसाय बढ़ रहा है।