Bihar Board OFSS 11th Admission 2022-24: अब 9 चरणो मे होगा नामांकन जाने पूरी Details

Bihar Board OFSS 11th Admission 2022-24: BSEB यानी बिहार बोर्ड इंटर सत्र 2022-24 मे नामांकन प्राप्त करने हेतु छात्रो को 9 चरणो मे Form भरना होगा,
Bihar Board OFSS 11th Admission 2022-24

BSEB ने जारी किया कॉमन प्रोस्पेक्टस:

फॉर्म भरने की प्रक्रिया नीचे बताइ गई है। वही, इसको लेकर BSEB ने कॉमन प्रोस्पेक्टस (Common Prospectus) भी जारी कर दिया गया है

बिहार के सभी प्रकार के Latest Goverment Job, Latest Scholarship in Bihar तथा अन्य सभी प्रकार के News के लिए Join करे हमारा WhatsApp Group
No. Social MediaJoin Now
1.  WhatsApp Group  Join Now 
2.  Facebook Page Follow Now 
3.  YouTube Channel Subscribe Now 
4.  Telegram Group Join Now

बता दे की Bihar Board Inter session 2022-24 मे नामांकन फॉर्म नौ चरणो मे भरा जायेगा, वही, इसकी जानकारी Bihar Board द्वारा जारी कॉमन प्रोस्पेक्टस (Common Prospectus) मे दिया गया है

ऐसे भरना होगा नामांकन फॉर्म:

BSEB द्वारा जारी Common Prospectus के माध्यम से सभी छात्रो को BSEB नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया बताई गई है। वही, कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक मे पास हुए छात्र/छात्राओं को Admission Form मे सिर्फ अपना Roll no. , Roll Code, Date Of Birth तथा उत्तीर्णता वर्ष भरना है। 

इन छात्रो को देनी होगी पूरी जानकारी:

बता दे की BSEB से पास मैट्रिक के छात्रो को अंक नही भरना है, वही CBSE तथा CISE के छात्रों को सारी जानकारी देनी होगी।

30 June तक है आखिरी मौका:

बता दे की छात्र व छात्रा BSEB OFSS 11th मे addmission के लिए 30 June तक आवेदन कर सकते है

Board ने जारी किया HelpLine no. 

बता दे की BSEB यानी Bihar Board ने हेल्प डेस्क भी जारी किया है वही, हेल्प डेस्क का नंबर 0612-2230009 है।
Addmission संबंधित सभी जानकारी आप SMS (Message), E-mail, etc के जरिये प्राप्त कर सकते है

How to Apply for BSEB OFSS 11th Addmission 2022-24

आवेदन के नौ चरण
  • ‌सबसे पहले आधिकारिक Website www.ofssbihar.in पर Visit करे
  • ‌उसके बाद CF For Intermediate पर Click करे
  • ‌इसके बाद Apply Form वाले Button पर Click करे
  • ‌अंक तथा Scan Photo को Upload करे
  • ‌आरक्षण की जानकारी दर्ज करे
  • ‌स्कूल-कॉलेज में नामांकन प्राप्त करने हेतु विकल्प भरे। कम से कम 10 और अधिक से अधिक 20 School तथा College के विकल्प भरें
  • ‌फॉर्म सम्मिट करें। इसके बाद मोबाइल नंबर कंफर्मेशन Message आयेगा
  • ‌उसके बाद मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • ‌₹350 रुपये शुल्क जमा करना है
  • ‌भुगतान होने के बाद Transaction ID मिलेगा।
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने