Indian Railway: बिहार मे चलने लगी सभी पैसेंजर एवं एक्‍सप्रेस ट्रेने, Railway के सामने आरही है बड़ी दिक्कत, जाने पूरी डिटेल्स

Agnipath Scheme in Bihar 2022: भारतीय सेना मे भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की लांचिंग के पश्चात बिहार मे भड़के युवा ने उपद्रव फैलाते हुए Railway को अपना निशाना बनाया

Bihar me teain ob se chalengi
जिसके वजह से बिहार के कुल 362 ट्रेनो को स्थगित यानी Postpond कर दिया गया था, लेकिन अब इन स्थागित ट्रेनो का परिचालन लगभग सामान्‍य रूप से हो चला है


बिहार के सभी प्रकार के Latest News, Latest Rojgaar, Bihar ScholarShip से संबंधित जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने हेतु अभी Join करे हमारा WhatsApp Group

आज से शुरू हुआ ट्रेनो का परिचालन:

बिहार मे स्थिति बिगड़ने पर पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के इन छेत्रो मे लगभग सभी ट्रेनो को बंद कर दिया गया था

लेकिन अब हालात सामान्‍य होने पर भारतीय रेलवे ने इस क्षेत्र मे सभी मेल-एक्स्प्रेस के साथ-साथ ज्यादातर Local Train जैसे MEMU और DEMU पैसेंजर ट्रेनो का परिचालन आज यानी बुद्धवार से शुरू कर दिया है

दिक़्क़तो का सामना करना पड़ रहा है रेलवे को:

बता दे की इंडियन Railway को एक बड़ी दिक़्क़तो का सामना करना पड़ रहा है, वही, Railway और बिहार के स्थानीय Police प्रशासन की ओर से इन सभी उपद्रव वाली स्थान पर कड़ी सुरक्षा का व्यवस्था किये गए है


बता दे की संवेदनशील स्‍टेशनों (Sensitive Stations) पर रैपिड एक्‍शन फोर्स (Rapid Action Force) को तैनात किया गया है, वही Station के हर कोने पर सुरक्षा बल लगातार निगाह गड़ाए खड़े है

एक से दो दिनों मे सभी ट्रेने चलेंगी:

बता दे की एक से दो दिनों मे सभी ट्रेनो का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा, वही इसे कारण लंबी दूरी की ट्रेने के लिए रैक भी उपलब्ध नही है। 

दरअसल, बहुत सारी ट्रेनो के रैक एक ही दिशा फंस गई है, वही, कई ट्रेनो मे शेयरिंग रैक (Sharing Rack) के माध्यम से परिचालन होता है, एवं ट्रेनो को लेट होने से इसमे दिक़्क़तो का सामना करना पड़ रहा है

एक से दो दिन बाद दौड़ेगी ट्रेने:

बता दे की ऐसा कयास लगाया जा रहा है की Railway ने रैक की समस्या को जल्द ही ठीक कर लगा, वही उसके बाद सभी Express व Pasanger ट्रेने अपने निर्धारित समय दौड़ने लगेंगी।

सवारी गाड़ी का परिचालन पटना मे हुआ शुरू:

पटना-गया, पटना-मोकामा, पटना-झाझा, पटना-डीडीयू के साथ ही अन्य रेलखंडों पर सवारी गाडिय़ों का परिचालन सुचारु ढंग से शुरू कर दिया गया है

वही,पहले चरण में स्पेशल सवारी गाडिय़ों का परिचालन होगा। शेष बची सवारी गाडिय़ों का परिचालन गुरुवार से कर दिया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने