Bihar board की मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2022 में हर प्रश्नपत्र पर रहेगा विषय कोड, पैटर्न जारी…Dounload Official PDF

BSEB 10th और 12th Exam 2022 : बिहार बोर्ड यानि BSEB ने इस बार मैट्रिक परीक्षा व इंटर 2022 के सभी विषयों के प्रश्न पत्र पर ‘Subject Code’ दिया है।

Apex news hindi91.com

छा
त्र/छात्रा को करना पड़ेगा ये काम
बता दें की ‘Subject Code’ को छात्रों को OMR और उत्तरपुस्तिका(answer sheet) पर लिखना होगा।

♻️हमारे पोर्टल पर बहुत सस्ते मे विज्ञापन लगवाने के लिए अभी सम्पर्क करे

ITI/Bihar Board/Polytechnic में नामांकन, परीक्षा फॉर्म, रिजल्ट व सरकारी नौकरी और स्कॉलरशिप से संबंधित सभी नोटिफिकेशन इस टेलीग्राम व whatsApp ग्रुप में मिलेगा.
Get All Types of Notification   Join Now Today
👉हमारा YouTube ▶️ Channel   Subscribe Now
👉हमारा whatsApp Group   Join Now
👉हमारा telegram Group   Join Now
👉हमारा Facebook Page   Visit Here
छात्र से ‘Subject Code’ लिखने में किसी तरह की चूक न हो जाए, इसके लिए बिहार बोर्ड यानि BSEB द्वारा ‘Subject Code’ दिया जाएगा।


बताते चलें की class 10th Social Science का विषय कोड 211 है तो Science का विषय कोड 112 है। और 12th subject code बताते चले Chemistry का विषय कोड 118 व mathematic का विषय कोड 121 

आप सबको बताते चले Dounload link नीचे दिया गया है

हर प्रश्नपत्र में तीन सेक्शन:

बता दें की मैट्रिक परीक्षा परीक्षा 2022 के हर प्रश्न पत्र में तीन सेक्शन होंगे। छात्र को हर सेक्शन के प्रश्न का उत्तर यानि Answer देना होगा।

परीक्षार्थी अगर एक सेक्शन का उत्तर यानि Answer देते हैं और दूसरे का नहीं तो अंक कट जाएगा।

यहां से देखें पैर्टन; link नीचे दिया गया है

बिहार बोर्ड यानि BSEB द्वारा मैट्रिक परीक्षा इंटर परीक्षा 2022 के लिए प्रश्न पत्र पैटर्न जारी किया गया है।
छात्र BSEB की वेबसाइट पर जाकर पैटर्न देख सकते हैं। पहले सेक्शन में Objective प्रकार के प्रश्न रहेंगे।
वहीं, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय के लिए अलग-अलग सेक्शन रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने