Government job की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए good news है।
Get All Types of Notification | Join Now Today |
---|---|
👉हमारा YouTube ▶️ Channel | Subscribe Now |
👉हमारा whatsApp Group | Join Now |
👉हमारा telegram Group | Join Now |
👉हमारा Facebook Page | Visit Here |
सरकारी नौकरी के बारे मे 👉स्नातक पास आउट हो चुके छात्रों Bank of India (BOI) के तरफ से Security Officer के लिए बंपर बहाली आई है।
Job vaccency detail:
General catagori (समान्य वर्ग)के लिए-👉 459 सीटें हैसैलरी 👉56 हजार से पौने दो लाख रुपए तक की सैलरी पाए
ईडब्ल्यूएस - 112 सीटें
एसटी - 88 सीटें
ओबीसी - 303 सीटें
एससी - 158 सीटें
कुल 1120 पदों पर भर्ती होगी।
योग्यता (qualification)
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस MBBS की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उनकी रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी हो चुकी हो। अगर इंटर्नशिप पूरा नहीं हुई है तो कैंडिडेट परीक्षा में बैठ सकते हैं, लेकिन नियुक्ति से पहले उन्हें इंटर्नशिप पूरी करनी होगी।
यह भी पढ़िये:-Bihar Board 10th Exam 2022 Compartmental Exam 2022 के लिए online आवेदन शुरू
आयु सीमा(Age limit)
उम्मीदवारों की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 31 जनवरी 2022 से की जाएगी। साथ ही सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट भी मिलेगी।
सैलरी डिटेल्स (salary details)
7वें सीपीसी के अनुसार, पे मैट्रिक्स का लेवल -10 है यानी 56,100 से 1,77,500 रुपए तक सैलरी होगी।
वेतन के अलावा उन्हें सरकार के नियमों के अनुसार डीए, एनपीए, एचआरए और परिवहन भत्ता भी मिलेगा।
चयन प्रक्रिया (way of selection)
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा(written exam) और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा 200 अंकों की जबकि साक्षात्कार 50 अंकों को लिए होगा।