BSEB 10th&12th Marksheet: 25 मई से 16 जून के बीच DRCC मे मिलेगा मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2022 का अंक प्रमाण पत्र, मिलेगा योजनाओ का लाभ, जाने डिटेल्स

Bihar Board 10th & 12th Marksheet 2022: BSEB यानी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मुजफ्फरपुर जिले मे 25 May, से 16 June, 2022 के बीच DRCC के

Bihar Board 10th & 12th Marksheet 2022:

Office मे मैट्रिक-इंटर 2022(BSEB 10th & 12th Exam 2022) का Marksheet, Provisional, Character Certificate दिए जायेंगे

बिहार बोर्ड, Bra-Bihar University, Scholarship, Polytechnic मे में नामांकन से एवं बिहार के अन्य महत्वपूर्ण खबरो के लिए अभी Join करे हमारा Whatsapp Group 
छात्रो को 10th & 12th की Certificate देने की त्यारी शुरू
साथ ही आपको बता दे की DRCC यानी District Registration cum Counseling Center मे 39 स्कूलों -कॉलेजों के छात्र-छात्राएं को सर्टिफिकेट वितरण (Certificate Distribution) करने की तैयारी की जा रही है।

बता दे की छात्र/छात्राओ को DRCC-District Registration cum Counseling Center मे लगने वाले Camp मे लाने के लिए संबंधित स्कूल-कॉलेज (School-College) के प्राचार्यों को जवाबदेही सौंपी गई है।

D.E.O ने जारी किया पत्र
बता दे की बीते शनिवार को D.E.O. अब्दुल सलाम अंसारी ने इन सभी Schools-College के प्राचार्यों को इस संबंध मे पत्र जारी किया है।

निम्न लाभ उपलब्ध कराया जायेगा:
D.E.O. अब्दुल सलाम अंसारी ने बताया की कैंप (Camp) में छात्रों को Bihar Student Credit Card, कुशल युवा कार्यक्रम और स्वयं सहायता भत्ता का लाभ भी दिलाया जाएगा।

बता दे की छात्रों को प्रमाण पत्र प्राप्ति के समय Bihar Student Credit Card, कुशल युवा कार्यक्रम और स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ दिया जाएगा।

छात्र/छात्राओ को अभिप्रमाणित के लिए नीचे दिए गए इन सभी कागजात को लाना होगा
बता दे की बच्चो को Bank PassBook, Marksheet, आवासीय प्रमाण पत्र, दो रंगीन पासपोर्ट फोटो, E-Mail ID, Mobile No. लाना होगा, साथ ही आपको बायोमेट्रिक सत्यापन(Biometric Verification) भी करना होगा

कई योजनाओं की दी जाएगी जानकारी:
D.E.O. अब्दुस सलाम अंसारी ने बताया की कैंप (Camp) में छात्रों को प्रमाणपत्र (Certificate) तो मिलेगा ही, साथ ही में उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की योजनाओं के लिए तैयार भी किया जाएगा।

बता दे की जो छात्र आगे की पढाई की इच्छा रखते हो उन्हे Bihar Student Credit Card के बारे मे जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ इसका लाभ भी मुहैया कराया जाएगा।

उन्हों ने बताया की रोजगार के इच्छा रखने वाले वैसे इच्छुक उम्मीदवार को कुशल युवा कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।

साथ ही बता दे की स्वयं सहायता भत्ता (Self Help Allowance) लेने की चाह रखने वाले छात्रों को भी इसमें फायदा होगा।

उन्होंने बताया की एक ही कैंप में छात्रों के दो-दो काम हो जाएंगे। कैंप में उन्हें दोहरा लाभ मिलेगा।
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने