Gold-Silver Weekly Update: इस हफ्ते सोने-चांदी हुए बेहद महंगे, सोना 660 और चांदी 2321 रुपए महंगी हुई

Today Gold and Silver Rate Price In India

Today Gold and Silver Rate Price In India
इस हफ्ते सोने व चांदी के भाव मे काफी बढ़ोत्रि देखने को मिली है, India Bullion and Jewelers Association (IBJA) के आधिकारिक वेबसाइट की माने तो सर्राफा बाजार (Bullion Market) की माने तो इस हफ्ते सोना 660 रुपए महंगा होकर ₹51,027 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। वही, इस हफ्ते की शुरुआत में यानी 16 मई को ये 50,367 रुपए पर था।


Gold silver price today near Narkatiaganj and Bettiah, Bihar

चांदी पहुची ₹62,000 के पार

IBJA यानी India Bullion and Jewelers Association आधिकारिक वेबसाइट की माने तो इस हफ्ते चांदी में भी अच्छी खासी बढ़ोत्रि देखने को मिली है, और ये फिर एक बार ₹62 हजार के पार पहुंच गई है। 

बता दे की इस हफ्ते की शुरुआत में ही ये ₹59,683 रुपए पर थी जो अब ₹62,004 रुपए प्रति KiloGram पर पहुंच गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में ₹2,321 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

मिस्ड कॉल (Missed Calls) देकर पता लगाएं सोने का रेट

बता दे की सोने व चांदी का Rate आसानी से आप घर बैठे मिस्ड कॉल (Missed Calls) के जरिये पता लगा सकते है, इसके लिए आपको दिए गए Contact No. 8955664433 पे सिर्फ मिस्ड कॉल (Missed Call) देना है और आपके Mobile No. पे Message के जरिये जानकारी दे दी जायेगी


इस वर्ष ₹55,000 के पार जा सकता है सोना

वित्त सलाहकार फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Finance advisory firm Motilal Oswal Financial Services) की माने तो बढ़ती महंगाई के चलते आने वाले दिनों में सोने में फिर तेजी देखने को मिल सकती है। 

वही,इसके चलते अगले 12 महीनों तक सोना कॉमेक्स (Comex) पर $2050 डॉलर प्रति आउंस, यानी ₹55320 रुपए प्रति 10 ग्राम की रेंज में ट्रेड कर सकता है।

ऐसे ही जानकारी के लिए Join करे हमारा Whatsapp Group
National Secretary सुरेंद्र मेहता ने बताया की:
India Bullion and Jewelers Association के National Secretary सुरेंद्र मेहता की माने तो सोने में तेजी का रुख बरकरार रहने की उम्मीद है। इस साल यह 55,000 रुपए का आंकड़ा पार कर सकता है। इस लिहाज से भी सोने में निवेश का यह अच्छा समय है।

क्यों बढ़ रहे सोने के दाम?

अमेरिकी फेड रिजर्व (US Fed Reserve) ने हाल में ही ब्‍याज दरें बढ़ाने की घोषणा की है। इसके बाद से निवेशकों (Investors) में शेयर बाजार (Share Market) को लेकर आशंका बढ़ रही है। 

निवेशकों ने शेयर बाजार से पैसे निकालने शुरू कर दिए और सोने में निवेश करना शुरू कर दिया है। ऐसे में ग्‍लोबल मार्केट में सोने की कीमत बढ़ना शुरू हो गई है।
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने