BPSC 67th Pre New Exam Date: 67वीं BPSC की परीक्षा 3 महीने के अंदर मे होगी! जाने Details

BPSC 67th Pre New Exam Date: बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPCS की 67वीं कंबाइंड प्रारंभिक परीक्षा (Combined Preliminary Exam) के प्रश्न पत्र लीक होने के बाद BPSC आयोग ने परीक्षा को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया हैं.

BPSC 67th Pre New Exam Date
पहली बार हुआ BPSC का Paper लीक:

बता दे की यह शायद पहली बार ही हुआ है, जब BPSC की Exam Paper परीक्षा शुरू होने से पहले ही लीक हो गया हो, वही इस मामले पर बिहार के CM नितीश कुमार के निर्देश पर जांच कराए जा रहे है एवं कार्यवाही के लिए एक जांच टीम का गठन किया गया है, जो लगातार जांच में जुटी हुई है.

BPSC के सचिव जीउत सिंह ने बताया

इसी बीच BBC को दिए एक Interview में BPSC के सचिव जीउत सिंह ने बताया की बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC की 67वी कंबाइंड प्रारंभिक परीक्षा (Combined Preliminary Exam) को लेकर कई तरह की सावधानियां बरती जाती है. 

3 महीने के भीतर मे होगा BPSC Prelims की परीक्षा:
लेकिन इस प्रकार की घटना होना काफी दुर्भाग्य है. साथ ही दोबारा परीक्षा के समय पर उन्होंने स्पष्ट तो नहीं लेकिन 3 महीने के भीतर परीक्षा होने की बात कही है. 


उन्होंने कहा है कि बोर्ड की बैठक के बाद कम से कम 3 महीने के भीतर बिहार लोक सेवा आयोग "Bihar Public Service Commission" की 67 वी Combined Preliminary Exam दोबारा ली जा सकेगी.

एग्जाम सेंटर पर लगाया जाएगा जैमर : BPSC 67th Pre New Exam Date

बता दे की परीक्षा केंद्रों पर जैमर (Jammer) लगने से मोबाइल का इस्तेमाल नही कर सकेंगे, और पेपर वायरल (Viral) होने की संभावना नहीं होगी. साथ ही सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) का भी प्रबंध किया जाएगा. वैसे तो BPSC की परीक्षाओं में जैमर का इस्तेमाल नहीं होता है. 


जिसके वजह से परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने की संभावना बढ़ जाती है. इन सब के अलावा एग्जाम को (Academic Level) पर बदलाव किए जाएंगे. प्रत्येक जिले में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. 


रिपोर्ट की माने तो, BPSC के परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने कहा है कि परीक्षा मे और भी कई बदलाव किए जाएंगे. इसपर फिलहाल विचार किया जा रहा है. 

यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा पद्धति (Exam Pattern) को लागू करने पर विचार किया जा रहा है.

बता दे की BPSC की संयुक्त परीक्षा (Combined Exam) का पेपर पहली बार लीक हुआ है. बिहार के कई परीक्षाओं के गड़बड़ी को लेकर सवाल उठते रहे हैं. 

बिहार बोर्ड 10वीं का Paper हुआ लीक:

हाल ही में बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा के पेपर लीक हो गया था. बिहार के शिक्षा प्रणाली (Education System) पर सवाल उठने के बाद Exam को लेकर बदलाव पर विचार किया जा रहा है.
ऐसे ही जानकारी समय-समय पर प्राप्त करने हेतु अभी Join करे हमारा Whatsapp Group
कैसे हुआ बीपीएससी परीक्षा का पेपर लीक? BPSC 67th Pre New Exam Date

BPSC की परीक्षा दे रहे उम्मीदवारों ने बताया कि परीक्षा केंद्र (Exam Center) मे दो ऐसे कमरे थे जो बंद थे. लेकिन वहां परीक्षार्थी बैठे हुए थे जो मोबाइल के साथ परीक्षा दे रहे थे.

उन्हों ने बताया की अलग कमरे में बैठाकर कुछ परीक्षार्थियों को मोबाइल के साथ BPSC का परीक्षा दिलाया जा रहा था.बताया जा रहा है कि बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा (BPSC Preliminary Exam) का प्रश्न पत्र टेलीग्राम ग्रुप व Whatsapp Group पर रविवार को वायरल हुआ था. छात्र इस मामले में सख्ती से जांच की मांग कर रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने