LIC IPO: आज से लगा सकते है LIC के IPO मे पैसा, Invest करने से पहले जाने ये 10 जरूरी बाते।

अब Investors का इंतज़ार हुआ खत्म, देश का सबसे बड़ा LIC का IPO हुआ LIVE, अब निवेशकों की प्रतिक्रिया पाने को है तैयार। 

LIC IPO NEWS
देश की सबसे बड़ी बीमा Company LIC(Life Insurance Corporation of India) का IPO आज यानी बुद्धवार 4 मई से निवेशको (Investors) के लिए खुलने जा रहा है


खुदरा निवेशक निवेश कब से करे(When should retail investors invest?) 

बता दे की LIC के IPO मे खुदरा निवेशक आज से ही इस IPO को Subscribe कर सकते है, वही खुदरा निवेशकों के लिए IPO खुलने से ठीक पहले LIC ने बीते मंगलवार के दिन अपने पॉलिसीधारकों (Policyholders) को SMS(Message) एवं अन्य माध्यमों से शेयर बिक्री के बारे में जानकारी दी है। 


वही इस LIC के पॉलिसीधारक (Policyholder) इस IPO मे छूट के लिए पात्र है, बता दे की इस IPO में मौजुदा पॉलिसीधारकों (Policyholders)एवं LIC के कर्मचारियों के लिए कुछ Share Reserve रखे गए है


पॉलिसीधारक एवं खुदरा निवेशक के लिए इतना रुपए की छुट:

बता दे की पॉलिसीधारकों (Policyholders) के लिए इस IPO मे ₹60/- रुपए प्रति Share की छुट और खुदरा निवेशकों (Retail Investors) एवं पात्र कर्मचारियों को ₹45/- रुपये प्रति शेयर की छुट दी जायेगी


आइए इस आईपीओ से जुड़ी दस महत्वपूर्ण बातें जानते हैं।


1. निवेशकों(Investors) के लिए 6 दिन तक खुला रहेगा LIC का IPO। बता दे की आप 4 मई से लेकर 9 मई के बीच इसमें पैसा लगा सकते हैं।


2. इस IPO में Price Band (LIC IPO Price Band) 902 रुपये से 949 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। वहीं, एक Share की Face Value ₹10 रुपए है। 


निवेशक 15 शेयरों के लॉट (lot) में बोली लगा सकते हैं। इस तरह Minimum ₹13,530/- रुपये Invest करने होंगे।


3. वही भारत सरकार इस LIC में अपनी 3.5% Share बेचकर इस IPO के जरिए करीब ₹21,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। 


4. इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों एवं पात्र कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर और पॉलिसीधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी।

5. IPO में बिक्री के लिए 22.13 Crore इक्विटी शेयरों (Equity Shares) की पेशकश की जाएगी।


6. LIC के IPO का 10 फीसदी Share Company के मौजूदा पॉलिसीधारकों (Policyholders) के लिए आरक्षित (reserve) है।


7. आईपीओ (IPO) में एलआईसी (LIC) के कर्मचारियों के लिए 15 लाख जितना शेयर आरक्षित (reserve) रखे गए हैं। वहीं, IPO में 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों (Retail Investors) के लिए Reserve हैं।


8. शेयर 16 मई को Demat Accounts में Credit होंगे। वहीं, कंपनी 17 मई को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो सकती है।


9. बता दे की यह IPO देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। इसके बाद दूसरे नंबर पर Paytm का आईपीओ (IPO)है।


10. एलआईसी ने एंकर निवेशकों से 5,627 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। एंकर निवेशकों के लिए 949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर पर 5.92 करोड़ शेयर आरक्षित रखे गए थे।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने