LIC IPO LIVE: बीते 3 घंटे मे ही 16.2 Crore Shares मेसे 5 Crore से ज्यादा पर हुई Biding, Policy Holders का कोटा Oversubscribed हुआ

LIC IPO LIVE: आज यानी 4 मई दिन बुद्धवार को LIC के IPO खुलते ही बम्पर Opening हुई। 

LIC IPO News updates

यह देश का सबसे बड़ा IPO है जो की सुबह 10 बजे से Subscription के लिए खुला और देखते ही देखते करीब 2 घंटे मे 36% Subscribe हो गया

वही बता दे की Policy Holders के लिए Reserve किया गया कुल 10% हिस्सा Oversubscribed हो गया। तो इसका मतलब है, इस कोटे के तहत 1.20 गुना की बोली लगाई जा चुकी है

बता दे की 16 Crore 20 lakh 78 हजार 67 Share बिक्री के लिए रखे गए है, जिसमे से अब तक कुल 5 Crore से ज्यादा Shares की बोली भी लग चुकी है


9 मई तक पैसा लगा सकेंगे निवेशक:
बता दे की Retail Investors का 39% हिस्सा तथा कर्मचारियों के लिए Reserve हिस्से मेसे 64% हिस्सा Subscribe हो चुका है, वही निवेशको को 9 मई तक पैसा लगाने दिया जायेगा

कंपनी के शेयर IPO के बंद होने के एक सप्ताह बाद 17 मई को शेयर बाजारों में लिस्टेड होंगे। केंद्र सरकार को LIC के IPO से 21,000 Crore रुपए मिलने की उम्मीद है। 


IPO के तहत सरकार कंपनी में अपने 22.13 करोड़ शेयरों की बिक्री कर रही है। इसके लिए मूल्य दायरा 902 से 949 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।

IPO में पैसा लगाने के लिए Demat Account जरूरी है
सेबी नियमों के मुताबिक किसी भी कंपनी के Equity Share केवल Demat रूप में ही जारी होते हैं। 

इसलिए कोई भी, चाहे Policy Holders हो या Retail Investor, उसके पास एक Demat Account होना जरूरी है।

LIC के IPO में पैसे लगाए या नहीं?

ज्यादातर Market Analyst इसमें पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं। IPO में Short Term और Long Term दोनों में पैसा बन सकता है। हालांकि, Analyst इसमें Long Term तक बने रहने की सलाह दे रहे हैं। 

ऐसा इसलिए क्योंकि Insurance Companies का business model long term का होता है। अगर आप Policy Holder Cote में Apply करते हैं और आपको पहले ही 60 रुपए का Discount मिल जाएगा और अगर शेयर 949 रुपए पर भी लिस्ट होता है तब भी आपको प्रति शेयर 60 रुपए का फायदा मिलेगा
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने