Bihar Bad News: बिहार के पाँच B.ED कॉलेजों की मान्यता रद्द, PAR जमा नहीं करने पर 2 सरकारी और 3 प्राइवेट कॉलेजों पर NCTE ने की कार्रवाई

NCTE यानी National Council for Teacher Education ने बिहार के पाँच B.ED Training College's की मान्यता को रद्द कर दी है,

National Council for Teacher Education
वही इनमे से दो Sarkari B.ed College है और तीन Private B.ed College शामिल है, बता दे की इनमे Government Teachers Training College (Saharsa) तथा Government Teachers Training College (Chhapra) का नाम है

ऐसे ही जानकारी समय-समय पर प्राप्त करने के लिए अभी Join करे हमारा Whatsapp Group

ये 3 Private B.ed College's के नाम:

बता दे की ये तीन B.ed Private कॉलेजों मे Mahatma Buddha Teachers Training College (Sitamarhi), KD College of Education (Buxar) and Maryada Purushottam College of Education (Buxar) की मान्यता को रद्द की गयी है, बता दे की महात्मा बुद्ध टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज(सीतामढ़ी) के डीएलएड कोर्स (D.El.Ed course) की मान्यता रद्द कर दी है।

सूत्रो की माने तो इन सभी रद्द हुए कॉलेजों ने Performance Appraisal Report यानी (PAR) नही भरी थी अप्रेजल रिपोर्ट (Appraisal Report) नहीं भरने वाले कॉलेजों को पहले ही NCTE ने संयुक्त बीएड परीक्षा में शामिल नहीं होने की सख्त हिदायद दी थी।

शिक्षक की कमी से जूझ रहे हैं राज्य के बीएड कॉलेज

NCTE के एक सदस्य की माने तो Performance Appraisal Report (PAR) भरने में सबसे बड़ी समस्या बीएड कॉलेजों में सहायक प्राध्यापकों की कमी रही थी। 

निजी कॉलेजों को प्राध्यापकों की नियुक्ति जल्द करनी चाहिए।बीएड अभ्यर्थियों का कहना है कि बीएड कॉलेज वाले निर्धारित फीस से भी ज्यादा पैसा लेते हैं। अच्छे शिक्षकों को नियुक्त नहीं करते हैं। इसका सीधा असर पढ़ाई पर पड़ता है।

बड़े लेबल पर हो सकती है करवाई:

बता दे की NCTE पहले शिक्षा विभाग (Education Department) को इस बात की जानकारी दे दिया था कि बिहार के बीएड कॉलेजों (B.Ed Colleges in Bihar) में बड़े लेवल पर शिक्षकों की कमी है। 

यहां से शैक्षणिक संसाधनों (Educational Resources) में भी कमी की शिकायत मिल रही है। एक ही शिक्षक अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ा रहे हैं। NCTE राज्य के 300 कॉलेजों के जांच की तैयार कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने