बता दे की मशहूर सिंगर केके का 31 मई को रात 10 बजे निधन हो गया, वही KK कोलकाता मे Concert करने के लिए पहुँचे थे, लेकिन Concert करने के ठीक बाद KK की तबियत होटल मे ही बिगड़ गई।
बता दे की उन्हे Team द्वारा अस्पताल (Hospital) पहुँचाया गया, लेकिन अस्पताल (Hospital) पहुँचने से पहले ही Singer KK अपने Fans को रुलाते हुए दम तोड़ दिए थे
Singer KK Age (Singer KK की उम्र कितनी थी)
बता दे की Singer KK 53 साल के हो चुके थे, वही उन्हों ने अपने Social Media Accounts पर कॉन्सर्ट (Concert) की कुछ झलक भी Share किये थे। वही, कोलकाता के नाजरुल मंच में परफॉर्मेंस देने के बाद केके, होटल Esplanade पहुंचे थे।
ऐसे ही जानकारी समय-समय पर प्राप्त करने हेतु अभी Join करे हमारा Whatsapp Group 👇👇👇
Singer KK का निधन कैसे हुआ? (How did the singer KK died?) (Did KK have any health issues?)
Singer KK सीढियो के पास बेसुध (Unconscious) हो कर गिरे पड़े थे, तो उन्हे तुरंत ही कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (Kolkata Medical Research Institute) ले जाया गया, वही, लेजाने के बाद Doctor ने उन्हे मृत घोसित कर दिया, बता दे की Singer KK के मौत का वजह हार्ट अटैक (heart attack) बताया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
Singer KK की निधन की जानकारी जैसे ही PM Narendra Modi को मिली तो तुरंत उन्हों ने आपने आधिकारिक Twitter Handle पर KK के निधन का शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, 'केके नाम से पॉपुलर सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ की असामयिक मौत से दुखी हूं।
उनके गानों ने कई तरह के इमोशंस को दर्शाया है जो हर उम्र के लोगों को जोड़ते थे। हम उन्हें, उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। उनके परिवार और फैंस के प्रति संवेदना। ओम शांति।'
Singer KK का पहला Album:
बता दे की Singer KK ने अपने पहले एल्बम (Album) "पल" के साथ बेहद अच्छी Popularity हासिल की, जिसमे 'पल', ‘तड़प तड़प के’ से केके के करियर का एक बड़ा मोड़ आया था.
वही, Singer KK अपनी सफलता (Success) का श्रेय पत्नी ज्योति देते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने मुंबई आने की वजह सिंगर हरिहरन को बताया.
होटल इंडस्ट्री मे काम किये थे Singer KK
केके ने सोनी म्यूजिक इंडिया (Sony Music India) को दिए एक Interview में बताया था कि म्यूजिक इंडस्ट्री (Music Industry) में काम करने के लिए वर्ष 1994 में मुंबई जाने से पहले उन्होंने होटल इंडस्ट्री (Hotel Industry) में काम किया था.
केके का पहला गाना ( Singer K.K. Song, K. K. SONGS)
हिंदी फिल्मों में केके का पहला गाना ‘माचिस’ का ‘छोड़ आए हम वो गलियां’ था. यह गाना सुपरहिट हुआ था और आज भी खूब सुने जाते हैं.
यह भी पढ़िये: PrithviRaj Chauhan Full Movie Download कैसे करे
केके इतने भाषाओं मे गाना गाया करते थे (KK used to sing in so many languages)
बता दे की Simger KK देश की कई अलग-अलग भाषाओं में गाना गाए है. वही Singer KK हिंदी के अलावा, तमिल, तेलुगु, मराठी, कन्नड़, बंगाली, मलयालम, गुजराती और असमिया में कई गाने (Songs) गाए. वही हर भाषा में उनके चाहने वाले लोग हैं, जो उन्हें आज बेहद याद कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में आप सबसे पहले पढ़ रहे है Apex News Hindi पर| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Apex News Hindi|
Singer KK Official Instagram Handle
सबसे महंगे Singer थे KK
बता दे की सिंगर केके (Singer KK Death) की गिनती इंडस्ट्री (Industry) के सबसे महंगे सिंगर्स के रूप में की जाती थी. बता दे की वो अपने एक गाने के लिए ₹5 से 6 लाख रुपए तक चार्ज करते थे.
FAQ About Singer KK
Singer KK का पुरा नाम क्या है (Singer KK Full Name)
Singer KK का पुरा नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ है (Singer KK Full Name is KrishnaKumar Kunnath)
Singer KK Instagram Account
https://instagram.com/kk_live_now?igshid=YmMyMTA2M2Y=
Singer KK का पहला गाना
Singer KK का पहला Album 'पल' था, इस Album के वजह से उन्हों ने सभी के दिलो मे जगह बना लिया था
Singer KK Wife Name in hindi
Singer KK के पत्नी का नाम ज्योति कृष्णा है
Singer KK Total Networth
Singer KK की Total Networth 1.5 मिलियन डॉलर की थी. साथ ही, उन्हें घुड़सवारी करना काफी पसंद था