Protest on Agnipath Scheme In Bihar: बिहार राज्य के 15 जिलो मे Internet सेवा को बंद कर दी गई है आखिर क्या है इसकी असल वजह तथा कब तक Internet सेवा होगी चालू जाने सब कुछ
बिहार सरकार ने लगाई Internet Media पर रोक:
बता दे की अग्निपथ भर्ती योजना (Protest on Agnipath Scheme In Bihar) को लेकर हो रहे विबाद हिंसक प्रदर्शन को मध्य नज़र रखते हुए बिहार सरकार ने इन 15 जिलो मे Internet सेवा को बाधित (बंद) कर दिया है
Internet सेवा इस दिन होगी चालू:
वही, Internet सेवा आज यानी 17 June, 2022 दोपहर दो बजे से ही प्रभावी हो गई है, और यह अगले रविवार यानी 19 June, 2022 तक प्रभावी रहेगी
इन जिलो मे Internet सेवा हुई बाधित:
Internet Sewa Band Bihar : कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण जिला भी शामिल है।
Internet का हो रहा है गलत इस्तेमाल:
बता दे की गृह विभाग (Home Department) के विशेष शाखा ने इस समय आदेश जारी कर दिया है। वही आदेश मे साफ तौर पर कहा गया है की अपर पुलिस महानिदेशक (Additional DGP) विधि-व्यवस्था एवं अन्य स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ असामाजिक तत्व इंटरनेट सेवा का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
बता दे की इंटरनेट मीडिया यानी Social Media के बहुत से अलग अलग प्लेटफार्म की सहायता से गलत, भ्रामक संदेशों के साथ अफवाह फैलाई जा रही है,जिससे अराजक स्थिति उत्पन्न हो रही है।
ऐसे ही जानकारी समय-समय पे प्राप्त करने हेतु अभी Joun करे हमारा WhatsApp Group
तो ऐसे मे व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए एक दर्जन जिलों में फेसबुक, ट्विटर और वाट्सएप जैसे बड़ी Internet Media Sites को बंद करने का फैसला लिया गया है
वही, इन जिलो के लोग इन Social Media Sites का प्रयोग तस्वीर या वीडियो भेजने के लिए अगले रविवार तक नही कर सकते
इन ऐप को किया गया बैन
- Facebook
- Twitter
- Whatsapp
- QQ
- Wechat
- Qzone
- Tublr
- Google+
- Baidu
- Skype
- Viber
- Line
- Snapchat
- Pinterest
- Telegram
- Reddit
- Snaptish
- Youtube (upload)
- Vinc
- Xanga
- Buaanet
- Flickr
आंदोलनकारियों ने रेलवे को किया टारगेट
Protest on Agnipath Scheme In Bihar: अग्निपथ योजना के विरुद्ध बिहार के गुस्सैल युवाओ ने उपद्रव पर उतर आए है, वही, उग्र आंदोलन के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को भी विशेषकर रेलवे को साफ्ट रूप से टारगेट किया गया है।
गुस्सैल युवाओ ने एसी कोच(AC coach) मे आग लगा दी:
बता दे की लखीसराय स्टेशन पर Vikramishla Express के AC सहित 20 कोचो को भी फुक दिया, वही यात्री जान बचा कर भागे, वही, Outer Signal पर खड़ी Janseva Express के AC Coach मे भी आग लगा दी
वही, भय के कारण एक यात्री बेहोश भी होगया जिसका मौत अस्पताल होगया। समस्तीपुर में लोहित एक्सप्रेस की सात, बिहार संपर्क क्रांति की पांच और समस्तीपुर स्टेशन पर अमरनाथ एक्सप्रेस के इंजन सहित एसी बोगी में आग लगा दी।
बता दे की मालदा रेल मंडल ने 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। पूर्व-मध्य रेलवे ने भी एक दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया है।