Railway Jobs In Bihar 2022 : बिहार के 28 स्टेशनों पर निकली टिकट बुकिंग सेवक की भर्ती, बिना परीक्षा होगी सीधी भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन

Ticket Booking Service Railway Job In Bihar 2022 : बिहार के बेरोजगार युवाओ के लिए निकली बम्पर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार जल्द करे आवेदन

Ticket Booking Service Railway Job In Bihar 2022

बिहार के बेरोजगार युवाओ को पूर्वोत्तर रेलवे यानी North Eastern Railway ने एक बड़ी तोहफा दी है
साथ ही बता दे की North Eastern Railway यानी पूर्वोत्तर रेलवे ने भारतवर्ष के बेरोजगार युवाओ को रोजगार देने की बात करी है
बिहार की हर छोटी-बड़ी नौकरी समाचार तथा Scholarship से संबंधित जानकारी समय-समय पर लेने के लिए हमारे WhatsApp Group को अभी Join करे

28 स्टेशनों पर मिलेगा रोजगार पाने का अवसर:

बिहार के Samastipur Railway Division मे कुल 28 स्टेशनों (Station) पर बिहार के बेरोजगार युवाओ के लिए जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक यानी JTBS के पदों पर बहाली निकाली है

बता दे की North Eastern Railway यानी पूर्वोत्तर रेलवे ने इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है
वही, इस Railway Stations पर JTBS का चयन (Selection) किया जायेगा जिसमे आपको पर ticket कुछ रुपया दिया जायेगा

इन स्टेशनों के लिए JTBS का किया जाएगा चयन लिस्ट हुआ जारी:

Railway द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, Railway Division के Samastipur, Darbhanga, Saharsa, Raxaul,

Janakpur Road, Dauram Madhepura, Sakri Chakia, Jhanjharpur, Rusera Ghat, Simri
Bapudham, Motihari, Jaynagar, Sitamarhi, Bettiah, Madhubani, Narkatiaganj, Supaul,
Bakhtiyarpur, Sagauli, Bagahe Nagar, Bairgania, Laheriasarai, Purnia Court,

वही, इसके अलावा Murliganj, Hasanpur Road & Motipur स्टेशन के लिए JTBS का चयन किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू:

बता दे की इन 28 चयनित स्टेशनों पर JTBS के लिए आवेदन प्रक्रिया (Apply Process) भी शुरू कर दी गयी है
बता दे, इससे पहले भी Samastipur Railway Division के बहुत से Stations के Ticket Counter पर Station Ticket Booking Agent की भर्ती Railway द्वारा की जा चुकी है

कार्यकाल अवधि 3 वर्षो की होगी:

बता दे, Rail मंडल मे JTBS यानी Jan Sadharan Ticket Booking Sewak के इच्छुक उम्मीदवारों के कार्यकाल की अवधि महज 3 वर्षो की होगी

राशि Commision के रूप मे मिलेगा:

इस दौरान इस दौरान इन 28 स्टेशनों पर प्रति यात्री काटे गए टिकट के अनुसार Jan Sadharan Ticket Booking Sewak
यानि JTBS को कमीशन के रूप में राशि का भुगतान यानि Payment करने का प्रावधान है ।

वही Ticket Counter यानी JTBS के लिए चयनित उम्मीदवार अगर अपना काम ढंग से नही करते है तो उन्हे समय से पहले हटाया जा सकता है

Railway मे JTBS कैसे बने (How To Become a JTBS in Railway) :

बता दे की अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) बेचने के लिए भारतीय Railway की और से JTBS की नियुक्ति की जाती है

वही, इसका आवेदन आप Offline Form भरकर कर Submit कर सकते है। 

आवेदक कम से कम 10वीं यानी मैट्रिक पास के साथ-साथ 18 वर्ष से अधिक आयु सीमा होनी चाहिए। 
बता दे, जिस Station पे JTBS खोला जायेगा, आवेदक उस क्षेत्र के Local निवासी(Local Resident) होना चाहिए

ये सब खर्चे आवेदक को ही करने होंगे:

बता दे, JTBS यानी जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक के लिए Modem, Dumb Terminal and Key Board,
Ticket Printer, Report Printer, UPS के साथ टर्मिनल उपकरण अपने खर्च पर लगाने होंगे।


₹1 रुपए Commision मिलेगा आवेदक को:

बता दे की Railway JTBS मे चयनित आवेदक को प्रति Ticket काटने पर ₹1 रुपया का Commision दिया जायेगा
बता दें की वरिष्ठ नागरिक के अलावा अन्य कोई रियायती टिकट नहीं दिया जा सकेगा।

जाने आवेदन प्रक्रिया (Application Process In Railway JTBS jobs In Bihar) :

बता दे, इस Railway Job JTBS के Offline Form भरने का शुल्क प्रति व्यक्ति ₹500 रुपए निर्धारित किया गया है

5 July तक का है आखिरी मौका:

Samastipur Railway Division द्वारा बताया गया है कि आगामी 05 July, 2022 तक अभ्यर्थी पंजीकृत,

साधारण पोस्ट, कोरियर अथवा स्वयं Divisional Railway Manager Commercial Samastipur Office में जमा कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया (Selection Process):

बता दे, आवेदन की आखिरी तिथि यानि Last Date के बाद अगले दिन दोपहर 03:00 PM बजे

तक आवेदन लेकर रेलवे उसी दिन अपराह्न् 04:30 PM बजे उन आवेदनों की छटाइया कर JTBS के उचित योग्य उम्मीदवार का चयन करेगा।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने