ICF Recruitment 2022: 10वीं तथा ITI पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए रेलवे ने बम्पर भर्ती जारी की है, ऐसे करे Online Apply।

ICF (Integral Coach Factory) Recruitment 2022: 10वीं तथा Industrial training institute यानी ITI पास कर चुके ऐसे उम्मीदवार जो रेलवे मे नौकरी करना चाहते है उनके लिए Good News है

ICF (Integral Coach Factory) Recruitment 2022

Vaccency Details About Integral Coach Factory ICF Recruitment 2022:

No. Social MediaJoin Now
1.  WhatsApp Group  Join Now 
2.  Facebook Page Follow Now 
3.  YouTube Channel Subscribe Now 
4.  Telegram Group Join Now


कुल पदो की संख्या (Total No. Of Post In ICF Recruitment 2022) 

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री यानी ICF ने अप्रेंटिस पद हेतु कुल 876 पदों पर Online Form Apply किया जाएगा, इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए Link से आवेदन कर सकते है

कुल रिक्त पदों का विवरण:
  1. फ्रैशर के लिए भर्ती- कुल 276 पद
  2. ‌कारपेंटर: 37 पद
  3. ‌इलेक्ट्रीशियन: 32 पद
  4. ‌फिटर: 65 पद
  5. ‌मशीनिस्ट: 34 पद
  6. ‌पेंटर: 33 पद
  7. ‌वेल्डर: 75 पद
  8. ‌Pasaa: 0 पद
  9. ‌Ex ITI के लिए भर्ती- कुल 600 पद
  10. ‌कारपेंटर: 50 पद
  11. ‌इलेक्ट्रीशियन: 156 पद
  12. ‌फिटर: 143 पद
  13. ‌मशीनिस्ट: 29 पद
  14. ‌पेंटर: 50 पद
  15. ‌वेल्डर: 170 पद
  16. ‌Pasaa: 02 पद
‌कुल पदों की संख्या- 876

महत्वपूर्ण तारीख (Important Date) 

योग्य एवं इच्छुक ICF यानी इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई के Official Website @pb.icf.gov.in पर Visit कर अगले 26 July, 2022 तक Online के माध्यम से आवेदन कर सकते है

आयु सीमा (Age Limit) 

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार की आयु प्रकाशित Notification के अनुसार 15 से 24 वर्ष तक होनी चाहिए, वह OBC कैटेगरी वाले उम्मीदवार को 3 वर्ष की छुट भी दी जाएगी, साथ ही SC/BC वर्ग के योग्य उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छुट दी जाएगी


बता दे की योग्य उम्मीदवार की उम्र की गड़ना 26.07.2022 के आधार पर ही की जाएगी

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) 

इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वीं यानी मैट्रिक के साथ-साथ Industrial training institute यानी ITI की Certificate संबंधित Trade मे होनी चाहिए
योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक Notification चेक करे


आवेदन फीस (Apply Fee) 

बता दे की इच्छुक उम्मीदवार इस नौकरी के लिए Online Mode से ही आवेदन कर पायेंगे

तथा General और OBC कैटेगरी के इच्छुक उम्मीदवारों को ₹100 रुपए तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी एवं महिला उम्मीदवारों से कोई भी आवेदन शुल्क नही लिया जायेगा

ऐसे करे आवेदन (Online Apply Process) 

  • सबसे पहले ICF के Official Website pb.icf.gov.in पर Visit करे. 
  • Visit करने के बाद Career Page पर दिए गए Online Apply Link पर Click करे
  • मांगे गए सभी Details को सावधानी प्रुवक भरे
  • जरूरी कागजात को Website पर Upload करे:- जैसे ID Proof, Sign, Photo ETC... 
  • उसके बाद Online के माध्यम से भुगतान करे
  • उसके बाद Online Apply करने से पहले Print Out जरूर ले ताकि भविष्य मे काम आ सके
ICF Recruitment Online Apply: Click Here
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने