Bihar Weather Report: बिहार के इन 8 जिलो मे बारिश का हाई अलर्ट! 30 जिलो मे आंधी-तूफान एवं बिजली गिरने की चेतवानी।

Bihar Today Weather Report: बिहार मे अगले 24 घंटो मे बारिश का हाई अलर्ट, इन 8 जिलो मे होगी बम्पर बारिश। पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, पूर्वी चंपारण, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, और मुजफ्फरपुर मे होगी भरी बारिश एवं अंधी तूफान की है संभावना।

Bihar Today Weather Report
राज्य मे चिलचिलाती गर्मी और रूठे मॉनसून के वजह से लोग काफी हद तक परेशान है, राज्य के लोग खेती बरी भी ढंग से नही कर पा रहे है, वही ढंग से बारिश न होने के कारण राज्य के 30 जिलो मे सूखे जैसे हालात बन गए है

ऐसे मे मौसम विभाग ने दिल और दिमाग को राहत पहुँचने वाली खबर दी है, बता दे की मौसम विभाग की माने तो बिहार मे अगले 24 घंटो मे मौसम फिर एक बार करवट लगा, वही लोगो को इस चिलचिलाती गर्मी से भी राहत मिलेगी

इन 30 जिलो मे आयेगा भयंकर तूफान:

मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटो मे इन 30 जिलो मे भयंकर वज्रपात तथा अंधी-तूफान आने का पूर्वानुमान लगाया गया है
ये 30 जिले है:
खगड़िया, शेखपुरा, नालंदा, जमुई, मुंगेर,बांका, भागलपुर, अरवल, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय,मधेपुरा, सुपौल, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, दरभंगा, शिवहर, वैशाली, समस्तीपुर, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा और कटिहार मे वज्रपात तथा आंधी-तूफान का प्रबल संभावना है।

30 जिलो मे अभी तक बारिश नही हुई:

बिहार के इन 30 जिलो मे अभी तक बारिश नही हुई, वही इनमे शामिल जिले है पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, दरभंगा, शिवहर, वैशाली, समस्तीपुर, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, मधेपुरा, सुपौल, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, लखीसराय, खगड़िया, शेखपुरा, जमुई, मुंगेर, बांका और भागलपुर शामिल हैं।

किसानो की फसल हुई बरबाद:

बता दे की बारिश न होने की वजह से इन 30 जिलो के किसानो पर भरी असर पड़ा है, वही किसानो को फसल बुआई मे भी काफी देरी हुई है
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने