Bihar CET Result 2022: Bihar बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 का Result हुआ जारी छात्र ऐसे Check करे अपना Result

Bihar B.ed News 2022 in hindi: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा (Bihar B.ed Entrance Exam 2022) का रिजल्ट ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने जारी कर दिया है

Bihar B.ed News 2022 in hindi

काउंसलिंग व नामांकन के तारीख हुई घोसित:

बताते चले की LNMU यानी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने बीएड के परिणाम के साथ-साथ काउंसलिंग व नामांकन के लिए भी Registration की तारीख की घोसित कर दी है

वही LNMU यानी नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के टॉप 10 Toppers के सूची भी जारी कर दी है

Bihar B.ed News 2022 in hindi

Bihar CET BEd Result 2022: Bihar के B.ed कॉलेजों मे नामांकन के लिए Bihar CET BEd की प्रवेश परीक्षा दे चुके छात्रो का इंतज़ार हुआ खत्म! बता दे की ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने Bed Entrance Exam 2022 का Result जारी कर दिया है. छात्र/छात्रा LNMU के आधिकारिक Website biharcetbed-lnmu.in/ पर Visit करके अपना Result Check कर पाएंगे

Bihar B.ed Entrance Exam 2022 Topper Name In Hindi

Bihar CET BEd Result 2022 News: Bihar B.ed Entrance Exam 2022 मे जय शंकर कुमार ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. बता दे की जय शंकर कुमार का Score 97 है
बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट मे इतने लोगो ने किया था आवेदन:
बताते चले की Bihar B.ed Common Entrance Test मे कुल 191929 उम्मीदवारों ने Online आवेदन किया था इनमे से 94, 211 पुरुष उम्मीदवार तथा 97,718 महिला उम्मीदवार शामिल थी


35000 बीएड सीटों पर होंगे नामांकन:

बता दे की बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा मे कुल 85 हजार छात्र शामिल हुए थे. वही इस परीक्षा के माध्यम से मौजूदा 35,000 बीएड कॉलेजों मे नामांकन होगी, वही LNMU ने बीएड प्रवेश परीक्षा के टॉप 10 की सूची भी जारी कर दी है.


25 July से रजिस्ट्रेशन एवं काउंसलिंग होगी शुरू

Bihar B.ed Entrance Exam 2022 का Result घोसित करते ही ललित नारायण मिथिला विवि ने Addmission एवं Counseling मे शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। वही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration Process) अगले 25 जुलाई से 4 अगस्त 2022 तक होगी.


यह खास खबर आप सबसे पहले Apex News Hindi91. Com के आधिकारिक Website पर पढ़ रहे है, बिहार के सभी प्रकार के समाचार के लिए हमारा WhatsApp Group अभी Join करे: Join Now

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने