Laal Singh Chaddha First Review: भारत जगत के डूबते सिनेमा को फिर एक बार जिंदा करेगी आमिर खान की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'?
सेंसर बोर्ड ने रिलीज किया सेंसर रिव्यू:
बता दे की आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'Film लाल सिंह चड्ढा' को देखने के लिए फैंस काफी उत्साही है, वही इस Film का Review हम आपके लिए लेकर आए है
ओवरसीज सेंसर बोर्ड (Overseas Censor Board) के Members के Social Media पर इस Film का पहला Review भी Share किया है, तो हम इस Post मे जानेंगे आखिर कैसी है ये Film
आखिर कार इंतज़ार हुआ खत्म! ₹180 करोड़ की बजट वाली आमिर खान की फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" का पहला Review आ चुका है,
Negative Comments तथा Boycott Trends के बीच आमिर खान की ये फिल्म कैसे बनी है तथा Film के अंदर का Story क्या है ये सब कुछ खुलासा अब हो चुका है
ओवरसीज सेंसर बोर्ड (Overseas Censor Board) के Members एवं फिल्म क्रिटिक उमैर संधू (Umair Sandhu) ने Film "लाल सिंह चड्ढा" देखने के बाद इसका एक बेहतरीन Review किया है
उमैर संधू ने Film "लाल सिंह चड्ढा" का ऐसे किया Review:
उमैर संधू (Umair Sandhu) ने अपने Official Instagram Account पर Film "लाल सिंह चड्ढा" की दमदार Review Share करते हुए कहा की यह Film मास्टरपीस है, यह Film सीधे आपके दिलो को छूलेगी, साथ ही Movie खत्म होने के बाद यह आपके दिल और दिमाग मे बसी रहेगी
Film "Lal Singh Chaddha" Official Trailer
Film "लाल सिंह चड्ढा" पर उमैर संधू का रिव्यू:
''ये सबसे मुश्किल किरदारों में से एक है जिसे आमिर खान ने उम्दा तरीके से निभाया है. पूरी फिल्म में आमिर छा गए हैं. करीना ने भी हमेशा की तरह शो अपने नाम कर लिया. नागा चैतन्या और मोना सिंह का काम भी बहुत अच्छा है. ये मूवी ड्रामा, इमोशंस का मिक्स है, असाधारण रूप से... इन सबके ऊपर सोने पे सुहागा है आमिर खान का जबरदस्त एक्ट.''
उमैर संधू ने ली गारंटी:
बता दे की उमैर संधू (Umair Sandhu) ने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" को हिट होने की गारंटी ली है. वही, उन्होंने करीना और आमिर को पूरे 4 Star भी दिए है
आमिर ने की फिल्म देखने की गुजरिस:
अब Film लाल सिंह चड्ढा की ढेरों तारीफ सुनने के बाद इस Film को देखने की बेसब्री लोगो के अंदर बढ़ गई है, वही इस Film को देखने हेतु इच्छुक दर्शको को अगले 6 दिनों का और इंतज़ार करना पड़ेगा
Film "Lal Singh Chaddha" Release Date
आमिर खान की ब्लॉकबस्टर Film "Lal Singh Chaddha" आगामी 11 अगस्त, 2022 यानी रक्षाबंधन के शुभ औसर पर आपके नज़दीकी सिनेमा घरों मे रिलीज की जाएगी,
बता दे की आमिर खान एवं करीना कपूर की पुरानी बयानबाजी से उनके Fans अभी तक नाराज है, लोगो का कहना है की आमिर एवं करीना की Film देखने से बेहतर है की किसी गरीब एवं आशाहाय लोगो की मदद की जाये तो ज्यादा पुण्य मिलेगा
आमिर खान ने की अपील:
बता दे की SuperStar आमिर खान बायकॉट ट्रेंड के बाद लोगो से फिल्म देखने की अपील भी की है, वही अब फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा की आमिर के बातो को लोग कितना समझे है
फिल्म को खारिज करने का किया आह्वान:
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा-BJP) के समर्थकों के 200,000 से ज्यादा ट्वीट्स पिछले माह से किए जा रहे है, जिसमे लोगो द्वारा #BoycottLaalSinghChaddha हैशटैग के साथ फिल्म को खारिज करने की मांग की जा रही है
"लाल सिंह चड्ढा" का बहिष्कार क्यो कर रहे है लोग:
बता दे की Film अभिनेता आमिर खान ने दो हिंदू महिलाओ से विवाह किया फिर भी अपने बच्चो का नाम "जुनैद, आजाद और ईरा रखा" वही हिंदू सह-कलाकार करीना कपूर ने एक मुस्लिम से निकाह (शादी) किया और तुरंत उनके बच्चो का नाम तैमूर और जहांगीर रखा, एक ट्वीट में बच्चों के ठेठ का जिक्र करते हुए कहा। मुस्लिम नाम।
आमिर खान की Film "लाल सिंह चड्ढा" के बहिष्कार करने हेतु काफी हद तक पर्याप्त कारण हैं जो पूरी तरह से बॉलीवुड के लव जिहाद क्लब से एक प्रोडक्शन है। #BoycottLaalSinghChaddha," इसमें हिंदू राष्ट्रवादियों द्वारा गढ़े गए अपमानजनक शब्द का उपयोग किया गया है, जो मुस्लिम पुरुषों पर हिंदू महिलाओं से शादी करने और उन्हें धर्मांतरण के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हैं।
FAQ About Film "Lal Singh Chaddha"
Lal Singh Chaddha Collection
Film "लाल सिंह चड्ढा" रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा की कितनी है इस Film की पूरी कमाई
Lal Singh Chaddha Budget In Hindi (लाल सिंह चड्ढा मूवी का बजट कितना है)
Media Reports की माने तो Film "Lal Singh Chaddha" के कुल Budget 180 करोड़ है
Lal Singh Chaddha Release Date
Film "Lal Singh Chaddha" आगामी 11 August, 2022 यानी रक्षाबंधन के शुभ औसर पर पूरे भारत मे रिलीज किया जाएगा
About The Lal Singh Chaddha Story (क्या लाल सिंह चड्ढा फॉरेस्ट गंप पर आधारित है?)
आमिर खान की Film "Lal Singh Chaddha" 1994 मे बनी Film फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक है। वही टॉम हैंक्स मुख्य भूमिका में थे
लाल सिंह चड्ढा की स्टोरी क्या है?
"Forrest Gump" Film की आधिकारिक रिमेक है Film "Lal Singh Chaddha", को Film के Makers ने हीरो के सफर से प्रेरित हो कर भारत के पिछले पांच दशकों की अहम घटनाओं में इनकॉरपोरेट किया है। वही इस Film के बारे मे Film से जुड़े सूत्रो की माने तो " इस Film के कहानी का आगाज बीते वर्ष 1968 से हीरो के बचपन से होता है, जो वर्ष 2018 तक आकर पुरा हो जाता है
दोस्तो आप यह अहम जानकारी Apex News Hindi के आधिकारिक Website Apex News Hindi91. Com पर पढ़ रहे है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया कर अपने दोस्तो के साथ Share करे