BSF Recruitment 2022 in hindi: 12वीं पास कर चुके छात्रो के लिए बीएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल और एएसआई पदों पर भर्ती आई है, ₹90 हजार से अधिक मिलेगी Salary

BSF Head Constable Recruitment 2022: 10+2वीं पास कर चुके ऐसे इच्छुक उम्मीदवार जो बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF मे नौकरी प्राप्त करना चाहते है वे इस नौकरी समाचार को अच्छे से पढ़े

BSF Head Constable Recruitment 2022

Vaccency Details About BSF Head Constable Salary, Age Limit, Educational Qualification, Selection Process, No. Of Post ETC... 


ऐसे ही नौकरी समाचार सबसे पहले प्राप्त करने के लिए अभी Join करे हमारा WhatsApp Group
No. Social MediaJoin Now
1.  WhatsApp Group  Join Now 
2.  Facebook Page Follow Now 
3.  YouTube Channel Subscribe Now 
4.  Telegram Group Join Now

कुल पदों की संख्या (No.Of Post in BSF Recruitment) 

बता दे की बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF मे कुल रिक्त पदों की संख्या 323 है, जिसपर इच्छुक उम्मीदवार Online के माध्यम से आवेदन कर सकते है

Post Wise BSF Head Constable Recruitment 2022 Vaccency Details

एसआई (SI) - 11 पद
हेड कांस्टेबल (Head Constable) - 312 पद

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Last Date to Apply In BSF Recruitment 2022) 

बात दे की बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF Recruitment 2022 के लिए Online आवेदन शुरू हो चुका है और यह अगले 6 सितंबर (September), 2022 तक चलेगा। 

आयु सीमा (What is BSF age limit?) 

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF Recruitment 2022) मे नौकरी के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 25 होनी चाहिए

वही आयु मे छुट तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए Published Notification को जरूर Check करे

शैक्षिक योग्यता (What is the qualification for BSF?) 

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF Recruitment 2022) मे Online आवेदन करने हेतु इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 का सर्टिफिकेट हासिल की हो

चयन प्रक्रिया (Selection Process) 

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF Recruitment 2022) के लिए एसआई तथा हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर इच्छुक उम्मीदवार को चयन प्राप्त करने हेतु दो चरणों से होकर गुजरना होगा।

वही, पहले चरण मे इच्छुक उम्मीदवार लिखित परीक्षा (Written Exam) तथा दूसरे चरण ने फिजिकल मेजरमेंट, शॉर्टहैंड टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, मेडिकल टेस्ट देना पड़ेगा

आवेदन शुल्क (Application Fee) 

General, OBC And EWS के लिए ₹100/-
SC, ST And Ex Service Man वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी रुपए नही देने है

वेतन (Salary) 

एसआई (SI) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को ₹29200 – 92300 तक सैलरी दी जाएगी। वही, हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 – 81,100 तक सैलरी दी जाएगी

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने