Bihar BSEB D.El.Ed. Entrance 2022 कब तक होंगी:
बता दे की BSEB D.El.Ed मे Addmision के लिए बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा सत्र 2022-24 कल यानी 14 सितंबर से 20 सितंबर तक आयोजित की जाएगी
________________________
बिहार एवं अन्य क्षेत्रों के सभी प्रकार के महत्वपूर्ण खबर तथा अन्य जानकारी के लिए अभी Join करे हमारा WhatsApp Group
ऐसे ली जाएगी संयुक्त परीक्षा:
No. | Social Media | Join Now |
---|---|---|
1. | WhatsApp Group | Join Now |
2. | Facebook Page | Follow Now |
3. | YouTube Channel | Subscribe Now |
4. | Telegram Group | Join Now |
Bihar D.El.Ed entrance exam । Bihar D.El.Ed Entrance Exam kab tak Hogi by Apex News Hindi91.Com
बता दे की बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 कुल 3 पालियो (Third Setting) मे ली जाएगी, वही बिहार बोर्ड ने कुछ (BSEB D.El.Ed. Entrance 2022) दिशा निर्देश भी जारी किया है
बता दे की Board द्वारा जारी निर्देश मे कहा गया है की संयुक्त परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र (Exam Center) पर जूता तथा मोंजा पहनकर न जाए
वही, छात्र/छात्राएं को बोर्ड के तरफ से ये निर्देश है की चपल (Sillper) पहनकर जा सकती है
संयुक्त परीक्षा देने वाले उम्मीदवार परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर, घडी, पेजर्स, आदि लेकर जाने की आज्ञा नही दी गई है
वहीं चप्पल पहन कर जाने का अनुमति दी गई है (Bihar BSEB D.El.Ed. Entrance Guidelines 2022) दिया गया है।
बता दे की संयुक्त परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपना Photo Admit पर चिपका कर ले कर जाए
कुल 50 केंद्रो पर होगी संतुक्त परीक्षा:
वही आपको बता दे की पूरे राज्य भर के कुल जिला मुख्यालय मे Total 50 परीक्षा केंद्र (Exam Center) बनाये गए है
इतने बच्चे शामिल होंगे इस संयुक्त परीक्षा मे:
जानकारी के बता दू की कुल दो लाख 30,000 बच्चे Bihar BSEB D.El.Ed. Entrance 2022 मे शामिल होंगे
और कुल 360 डीएलएड कॉलेजों मे पास किये छात्रो का नामांकन किया जाएगा