BRABU TDC Part 1 Exam 2021-24 : अगले महीने स्नातक पार्ट वन की परीक्षा होगी, ऐसे भरे प्रोविजनल फॉर्म, जाने पूरी डिटेल्स।

BRABU TDC Part 1 Exam 2022: बता दे की BRA-Bihar University ने स्नातक के कुल 1 लाख 35 हजार छात्रो का प्रोविजनल फॉर्म भरना शुरू। 

BRABU TDC Part 1 Exam 2022
वही, स्नातक सत्र 2021-24 के 1 लाख 35 हजार छात्र/छात्राओं का Provisional Form सभी कॉलेजों को BRA-Bihar University प्रशासन भेजेगा।
________________________
BSEB तथा BRABU/Sarkari Naukari/Private Naukari तथा अन्य सभी प्रकार के महत्वपूर्ण खबरो के लिए अभी Join करे हमारा WhatsApp Group
No. Social MediaJoin Now
1.  WhatsApp Group  Join Now 
2.  Facebook Page Follow Now 
3.  YouTube Channel Subscribe Now 
4.  Telegram Group Join Now

स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा अगले महीने:

BRABU TDC Part 1 Exam 2021-24: बता दे की BRABU स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा October, 2022 मे आयोजित की जाएगी

Video देख कर समझे

वही, इस परीक्षा को लेकर BRA-Bihar University त्यारी मे जूट गया है 

Admit Card मे गड़बड़ी तो ऐसे करे सुधार:

जानकारी के लिए बता दे की BRABU TDC Part 1 Exam 2021-24 का फॉर्म भरने के बाद Admit Card यानी प्रवेश पत्र मे कोई भी गड़बड़ी नही हो इसके लिए छात्र को प्रोविजनल फॉर्म(Provisional Form) के दौरान ही सुधार करवाना होगा


बता दे की स्नातक Part 1 के परीक्षा को लेकर BRA Bihar University- BRABU प्रशासन त्यारी मे जूट गया है, साथ है Provisional Exam Form भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दिया गया है

Provisional मे हुई गड़बड़ी तो ऐसे करे सुधार:

Dr. Sanjay Kumar BRA Bihar University के परीक्षा नियंत्रक, ने बताया की Provisional Exam Form भरते वक्त अपना नाम, तथा अन्य सभी जानकारी एवं त्रुटियों में सुधार कर कॉलेज में छात्र जमा करेंगे

अगले सप्ताह से परीक्षा फॉर्म भरना शुरू:

बता दे की BRABU TDC Part 1 Exam 2021-24 के लिए परीक्षा फॉर्म अगले सप्ताह से भरा जाएगा, छात्र अपने कॉलेजों मे जाकर पता कर ले

ऐसे मिलेगा प्रोविजनल फॉर्म:

BRABU TDC Part 1 Exam 2021-24 : BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने जानकारी दी की सभी कॉलेजों को यह Provisional Exam Form भेजा जा रहा है, 

ताकि छात्र BRABU द्वारा भेजे गए सभी प्रकार के Data को एक बार खुद से Check कर ले, वही इस Provisional Exam Form को कॉलेज प्रशासन छात्रों को उपलब्ध कराएंगे।

BRABU द्वारा भेजे गए Provisional Exam Form मे छात्रो को कोई भी त्रुटि जैसे नाम, रोल नबर(Name, Roll Number) तथा अन्य कोई भी दिक्कत होती है

तो वे उन्हे कॉलम से सुधार कर अपना हस्ताक्षर (Signature) करके परीक्षा शुल्क (Exam Fee) Bank मे जमा कर College को वापिस कर देंगे

वापस करने के बाद College BRABU को भेजेगा, तथा इसी आधार पर छात्रो का Admit Card भी जारी किया जाएगा
आप यह डिटेल्स खबर सबसे पहले Apex News Hindi91. Com Hindi Educational Website पर पढ़ रहे है
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने