Covid News Today Updates, Corona Case In India, Covovax Dose Price in India, Today Corona News Updates
वही बच्चो को School भेजने से कई Parents डर भी रहे है। तो ऐसी परिस्थिति मे 12- 17 आयुवर्ग वाले बच्चो को Private vaccination centre पर जा कर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) का Corona टिका कोवोवैक्स (Covovax) लगवा सकते हैं। वही इसको लेकर Co-vin के आधिकारिक Portal पर इसके बारे मे जानकारी दी जा रही है
ऐसे ही जानकारी के लिए Join करे हमारा Whatsapp Group
Covovax के एक Dose की कीमत:
कोवोवैक्स (Covovax) की एक खुराक के लिए उम्मीदवार को ₹900/- रुपये और इस पर GST का भुगतान करना होगा। इसके अलावा Hospital के Service Charge के तौर पर ₹150/- रुपये अदा करने होंगे। राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह (National Technical Consultative Group) की ओर से 12-17 आयुवर्ग के बच्चों को कोविड-रोधी टीके(Anti-Covid Vaccines) की खुराक दिये जाने की सिफारिश के बाद यह कदम उठाया गया।
बच्चों के लिए अधिक सुरक्षित है टीका
वही बता दे की 12 से 17 वर्ष के के बच्चो पर की गई अध्ययन से पता चलता है की Covovax अधिक असरदार व अधिक प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) उत्पन्न करने वाला एक सुरक्षित टीका है।
इस वैक्सीन के लेकर यह भी कहा गया है कि इस उम्र वर्ग के बच्चे इस टीके को अच्छी तरह बर्दाश्त कर सकते हैं।
कोविन पोर्टल पर अपडेट
SII (Serum Institute of India) में सरकारी एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने हाल ही में Union Health Ministry को पत्र लिखा था, जिसमें 12-17 आयुवर्ग के बच्चों के टीकाकरण अभियान में Covovax को शामिल करने का अनुरोध किया गया था।
अब 12-17 आयुवर्ग के बच्चे प्राइवेट सेंटर पर कोवोवैक्स टीका लगवा सकते हैं। इससे संबंधित अपडेट कोविन पर भी किया जा रहा है।
कैसे तैयार हुई वैक्सीन
इस Protein-Based Covovax को बनाने का तरीका बहुत धीमा है, लेकिन उनका Safety Record है बेहद सानदार, बता दे की Vaccine कई चरणो मे बनाई जाती है
SARS-CoV-2 के Spike Protein का Genetic Code लिया जाता है। इसी प्रोटीन की मदद से वायरस इंसानी कोशिकाओं (virus human cells) से जुड़ता है। Genetic Code को Cell Manufacturing System में डाला जाता है।
मतलब कोशिका के भीतर यह Protien फलता-फूलता है। Covovax मोठ सेल्स को मीडियम की तरह यूज करती है। Covavax ऐसे प्रोटीन को Nanoparticles से जोड़कर करती है, एक बार शरीर में पहुंचने के बाद कोशिका इसे पहचान लेती है और Antibodies के साथ-साथ Immune Memory भी तैयार करती है।